झालावाड़। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर झालरापाटन झालावाड़ के दर्शन बी एड कॉलेज में विद्यार्थियों में आत्महत्या के विरुद्ध जागरूकता फैलाने हेतु वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया।
गूगल मीट के माध्यम से आयोजित इस सेमिनार में विश्वा आत्महत्या रोकथाम दिवस के अंतर्गत डॉ रश्मि गुप्ता मनोचिकित्सक , झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में इस विषय पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने तथा आवेगो पर नियंत्रण रखने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों को ध्यान एवं अन्य माध्यम से सबल बनकर आत्महत्या जैसे अपराध से बचने के लिए उपाय बताए। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय डायरेक्टर एवम प्रोफेसर डॉ रेखा लालवानी ने मनोचिकित्सक रश्मि गुप्ता से युवाओं के आत्महत्या की ओर बढ़ते कदमों को रोकने के उपायों पर चर्चा की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों सहित महाविद्यालय स्टाफ ने भी भाग लिया। इससे पूर्व विद्यार्थियों को आत्महत्या ना करने के संदर्भ में एक शपथ भी दिलाई गई।











Add Comment