GENERAL NEWS

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पीबीएम अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 31 मई। तंबाकू चाहे वह चबाया जाए चाहे उसका धुंआ लिया जाए, यह हर स्वरूप में कैंसर कारी है। इसका परित्याग ही बचाव है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा यह विचार व्यक्त किए गए। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में दमानी मनोचिकित्सा अस्पताल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभाग अध्यक्ष डॉ हरफूल सिंह बिश्नोई ने बताया कि जो सेलिब्रिटी परोक्ष रूप से तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन कर युवाओं को बरगलाते हैं हमें उनके झांसे में नहीं आना है। तंबाकू ऐसा हानिकारक पदार्थ है जिसका एक बार उपयोग शुरू करने पर लत पड़ना सुनिश्चित है। डॉ श्री गोपाल गोयल ने बताया कि तंबाकू उत्पादक कंपनियां अपने अपने लाभ के लिए हर संभव प्रयास करती है परंतु समाज को भी जागरूक होकर इसका विरोध करना होगा। उन्होंने बताया कि तंबाकू छुड़वाने हेतु अस्पताल में तंबाकू अवसान केंद्र संचालित है जिसकी सेवाएं लेकर कोई भी बड़े आसानी से तंबाकू छोड़ सकता है। कैंसर विभाग के आचार्य डॉ शंकर लाल जाखड़ ने स्पष्ट किया कि तंबाकू उपयोग करने वाले व्यक्ति बहुत बड़ा खतरा ले रहे हैं क्योंकि तंबाकू ही ऐसा ज्ञात पदार्थ है जिससे कैंसर होने की प्रायिकता सर्वाधिक है।
जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी ने बताया कि तंबाकू से भारत में प्रतिवर्ष 10 लाख व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है जिसमें से 10% तो वे लोग हैं जो धूम्रपान भी नहीं करते परंतु परोक्ष धूम्रपान का शिकार होते हैं। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के आचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह ने तंबाकू के दुष्प्रभाव पर विस्तार से व्याख्यान दिया और तंबाकू के विरुद्ध स्वरचित प्रेरक कविता पाठ भी किया। इस अवसर पर तंबाकू के दुष्प्रभाव तथा इसे छोड़ने पर होने वाले फायदे से संबंधित पंपलेट का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पूजा सराफ ने किया। इस अवसर पर मनोचिकित्सा विभाग के डॉ पवन सारस्वत, जिला कार्यक्रम समन्वयक आईईसी मालकोश आचार्य, सीआरए विनोद पंचारिया सहित अस्पताल में मौजूद मरीजों तथा उनके परिजनों ने सहभागिता की।
विजुअल्स

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!