विश्व शतरंज दिवस पर शतरंज प्रतियोगिता आयोजित
जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ
बीकानेर, 20 जुलाई। विश्व शतरंज दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
प्राचार्या टियाशा साहा ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 विद्यालयों की टीमों में 75 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
निदेशक स्वाति पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष महेश शर्मा, जिला शतरंज संघ के संरक्षक एस.एल.हर्ष मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन के साथ जिला शतरंज संघ द्वारा रचित एक गीत ‘आओ चलें हम,आओ शतरंज खेले हम’ का लॉन्च किया गया। जिला शतरंज संघ की ओर से रामकुमार मुख्य निर्णायक तथा वी.एन. जोशी एवं कपिल पंवार सहायक निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। वहीं रोटरी क्लब मरुधरा के भूतपूर्व अध्यक्ष अंबुज गुप्ता कोषाध्यक्ष शकील अहमद, प्रेम जोशी राहुल माहेश्वरी , राजीव मिड्ढा भी मौजूद रहे।
इन स्कूलों ने लिया हिस्सा
दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल, सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी, बीकानेर बॉयज स्कूल, सोफिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल, चैतन्य टैक्नो स्कूल, फ्लोरिश इंटरनेशनल स्कूल, रायन इंटरनेशनल स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, श्री जैन पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर, दयानन्द पब्लिक स्कूल एवं गुरुकुल बी एल मोहता स्कूल के विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई।
यह रहा परिणाम
अंडर 10 वर्ग में दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल
द्वितीय, सेठ तोलाराम बाफना स्कूल तृतीय स्थान पर रही। वहीं
अंडर 15 वर्ग में दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, बीकानेर बॉयज स्कूल द्वितीय, दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
Add Comment