विश्व हिंदू सेवा संघ में राजस्थान सरकार को लेकर आक्रोश
विश्व हिंदू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा सुजानगढ़ में प्रवेश द्वार को गिराते हुए यह ध्यान नहीं रखा गया कि वहां राम दरबार बना हुआ है हिन्दू आस्था को ठेस पोहोचाने कार्य हो रहा है जो निंदनीय है इस तरह से प्रभु श्री राम के भक्तो की आस्था पर सरकार कब तक बुलडोजर चलाएगी यह सही नही है अगर कोई जमीन नगर निगम या सरकारी जमीन है तो वहां भामाशाओ के पैसे से जनता पैसे इक्कठे करके लगाती है इतना ही अगर सरकार जमीन का ध्यान रख रही है तो कोई भी धरोहर पर बनने से पहले रोक क्यों नही लगाती बनने के बाद जब भामाशाओ द्वारा जनता के सहयोग से सारे कार्य होने के बाद ही क्यों उसे हटाया या तोड़ा जाता है अगर सरकार सजग है अवैध जमीन को लेकर तो पहले से क्यों नही रोका जाता जनता की सहयोग राशि व आस्था को ठेस क्यों पोहोचाई जा रही है राजस्थान सरकार द्वारा उसपर बुलडोजर चल जाते है सरकार उस वक्त क्या सजग नही होती जब वह इमारत या गेट बन रहा होता है बाद में अवैध बताकर तोड़ा जाता है बीच सड़को पर चौराहों पर जो अन्य धर्म की इमारतें बनती रहती है वहा सरकार को अवैध नजर नही आ रहा यह हिन्दू आस्था को ठेस पोहचाकर ही क्यों किया जा रहा है
संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी हिन्दू भाइयो को आग्रह करते हुए बताया की इसपर कार्य करना आवश्यक है सरकार को जनता के भामाशाह के सहयोग का पैसा बर्बाद करने का कोई हक नही अगर अतिक्रमण होता है या अवैध कोई कब्जा होता है तो सरकार सजग होकर कार्य करे पैसा खर्च होने से पहले उसे रोक दे इस तरह हिन्दू आस्था को राजनीतिक मुद्दा बनाकर हिन्दू भवन नही तोड़े यह कार्य जनता के बीच धर्म को लेकर राजनीति करना ही कहलायेगा
Add Comment