जयपुर, 28 मई। स्टेट मोटर गैराज मंत्री एवं बांसवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव ने अधिकारियों से कहा है कि कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए युद्धस्तरीय गतिविधियों को जारी रखते हुए आने वाले समय के लिए और अधिक प्रभावी कार्ययोजना के साथ काम करें और बांसवाड़ा जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त करें।
बांसवाड़ा प्रभारी मंत्री ने शुक्रवार को वीसी के माध्यम से ये निर्देश जिले के अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिले में कोरोना के बचाव व रोकथाम के लिए गये प्रबंधों व व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। वीसी के दौरान बांसवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र में वीसी में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत, अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी राजकुमार सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना महामारी संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के प्रति अभी से हर स्तर पर सतर्क रहकर गंभीरता बरतते हुए संक्रमण के बचाव व रोकथाम के लिए जरूरी सभी उपायों को अपनाया जाना चाहिए तथा गाईड लाईन की पालना करने के लिए लोगाें को जागरुक करने की दिशा में प्रयासों को और अधिक व्यापकता प्रदान करने की आवश्यकता है। इसके लिए उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी की निगरानी में टीम गठित करते हुए मोनिटरिंग एवं समीक्षा पर जोर देें और जहां जरूरी हो वहां वस्तुस्थिति के अनुरूप त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने कोविड संक्रमण नियंत्रण के लिए सभी प्रबन्धों को मजबूत करने, सभी स्थानों पर चिकित्सकीय संसाधनों के विस्तार, बैड्स की संख्या बढ़ाने तथा ऑक्सीजन की उपलब्धता हर समय बनाए रखने पर जोर दिया और कहा कि कहीं किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति, जिला मुख्यालय व ब्लॉक स्तर पर बैड्स व ऑक्सीजन प्रबन्धों, चिकित्सकीय संसाधनों, कोरोना जागरुकता प्रचार-प्रसार गतिविधियों आदि के बारे में विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित करें
प्रभारी मंत्री ने बांसवाड़ा जिला कलक्टर को कहा कि जिले में कोरोना काल में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों, योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान करते हुए उनकी हौसला अफजाई करें।
मौसमी बिमारीयों के रोकथाम के लिए रहें सर्तक
उन्होंने आने वाले दिनों में वर्षा के मौसम को ध्यान में रखते हुए मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए भी अभी से कार्ययेाजना बनाने, ओपीडी को बढाने, स्वास्थ्य सेवाओं को ओर अधिक बेहतर बनाने, सख्त मॉनिटरिंग करने, दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने आदि के निर्देश दिए।
नाको पर टीनशेड बनाने के निर्देश
राज्यमंत्री श्री यादव ने जन अनुशासन पखवाडे के तहत की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए जिले में स्थापित नाकाें की जानकारी ली और जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि जहां कहीं भी नाके बनाये गये हैं वहा टीनशेड बनवाते हुए बैठने की पुख्ता व्यवस्था करवाएं।
पेयजल सुविधा में बरते गंभीरता
यादव ने वीसी में बांसवाड़ा जिले में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कमाण्ड व नॉन कमाण्ड क्षेत्र में पेयजल को लेकर की जा रही व्यवस्था के बारे में पूछा और विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में पेयजल सुविधा के लिए गंभीरता के साथ कार्य करें और पेयजल की शुद्धता का विशेष ध्यान रखें, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते। पेयजल की शुद्धता को लेकर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए कि अपने अधीनस्थ दो-दो अधिकारियों की टीम बनाते हुए प्रतिदिन ब्लॉकवार पेयजल के स्रोतों की नियमित साफ-सफाई व पानी की शुद्धता की जांच करते हुए फोटो सहित रिपोर्ट भिजवाएं।
विभागीय कार्ययोजनाओं को दे मूर्तरुप
बिजली आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री यादव ने पशुओं की बीमारियों व टीकाकरण की जानकारी लेते हुए विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए के पशुओं के टीकाकरण को नियमित करते हुए रोजाना की गतिविधियों की मोनिटरिंग कर लक्ष्यो को हासिल करें। वीसी में रसद विभाग, कृषि, पंचायत राज, सार्वजनिक निर्माण विभाग आदि विभागों योजनाओं की बिन्दूवार जानकारी ली और संबंध अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि वे विभागीय कार्यो,योजनाओं व नितियों का मूतरुप देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न रखें इन सामाजिक सरोकार से जुडी इन योजनाओं को आमजन को राहत दे।
Add Comment