बीकानेर। रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर द्वारा मंगलवार को जसोलाई क्षेत्र में कीकानी व्यास पंचायती संपति ट्रस्ट पार्क में रोट्रेक्ट जल मंदिर का लोकार्पण किया गया। रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि सुशीला देवी पचीसिया ने अपने पति स्व. गोपालदास पचीसिया की स्मृति में रामगोपाल बिन्नाणी की प्रेरणा से जल मंदिर का निर्माण करवाया है। रोट्रेक्ट जल मंदिर का लोकार्पण किशन सिंघी, संजीव पचीसिया, राजीव पचीसिया द्वारा किया गया।
प्रकल्प संयोजक अमित पारीक ने बताया कि जल मंदिर के साथ ही पार्क हेतु 14 बैंचेज स्थापित करवाई गई है। शहरी क्षेत्र में दो कॉलेज-स्कूल भवन एवं भ्रमण पथ क्षेत्र में यह रोट्रेक्ट जल मंदिर बनवाना तथा बैंचेज उपलब्ध करवाना से हजारों लोगों के लिए राहतभरा कार्य है।
सचिव प्रिंस करनाणी ने बताया कि क्लब की प्रेरणा से इस वर्ष में यह पाँचवा जल मंदिर का लोकार्पण हुआ।
कार्यक्रम में अश्लेश अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल, नितेश स्वामी, गोरधन राठी, सीए योगी बागड़ी और निपुण राठीआदि उपस्थित रहे।
Add Comment