बीकानेर। विद्युत उपकरणों के रख-रखाव हेतु प्रातः 06:30 से 09:30 बजे तक इन स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इनमे रॉयल बीकाणा रेसीडेन्सी, बी-5 शिव वाटिका, चिराग होटल, विनायक स्कूल के पास, वलब्भ गार्डन सैक्टर-1, भारत युवा संस्थान, वल्लभ गार्डन डी-2 ब्लॉक के ब्लॉक, एच ब्लॉक का क्षेत्र । प्रातः 10.00 से दोपहर 12.00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
हिमतासर कृषि, हिमतासर गांव, रायसर कृषि, रायसर गांव, मंडा कॉलेज, मरुधर इंजी. कॉलेज, जैन ढाबा के पास एरिया, हनुमान नगर, जयपुर रोड, ठोलिया डेयरी, वृंदावन फेज-2, गुलाब बाग, बड़ा बाग, सहेलियों की बाड़ी, वृंदावन मुख्य कार्यालय, रंशास्त्री पार्क, वृंदावन एन्क्लेव फेज-2, वृंदावन फेज 1, दिल्ली पब्लिक स्कूल, वृंदावन वेस्ट ब्लॉक, सागर सेतु का क्षेत्र शामिल हैं।
Add Comment