जयपुर। जस्टिस फॉर छाबड़ा सम्पूर्ण शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा ने आज शनिवार को नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक डीजीपी श्री उमेश मिश्रा जी से मुलाकात की। इस मौके पर नवनियुक्त डीजीपी को पूनम अंकुर छाबड़ा ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक गोपी चंद गुर्जर, पूर्व विधायक मोतीलाल खरेरा, युवा नेता राहुल गुर्जर सहित अन्य लोग साथ में थे।
पूनम अंकुर छाबड़ा ने मुलाकात के दौरान डीजीपी से राज्य में अमन चैन और शांति बनाए रखने के लिए चर्चा की। साथ ही शराब माफियाओं पर कार्रवाई की विस्तार से चर्चा की। इस पर डीजीपी मिश्रा जी ने सकारात्मक आश्वासन दिया और पूनम अंकुर छाबड़ा के द्वारा चलाये जा रहे शराबबंदी आंदोलन की सराहना की एवम शुभकामनाएं प्रेषित कीं एवं पूर्व विधायक शहीद गुरुशरण छाबड़ा जी द्वारा राजस्थान में शराबबन्दी के लिए दिये गए महान बलिदान को याद किया।
Add Comment