झालावाड़। झालावाड़ एसीबी ने शनिवार को कोटा जिले के रामगजमंडी क्षेत्र में शराब चलाने की एवज में 10 हजार रुपए की घूस लेते हुए पंचायत समिति खैराबाद का पंचायत समिति सदस्य और एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है।झालावाड़ एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा को परिवादी चेनसिंह निवासी सतलखेड़ी जिला कोटा ने इस संबंध में शिकायत की थी। एसीबी ने खैराबाद पंचायत समिति के सदस्य नयन कुमार अखंड तथ रामगंजमंडी के पत्रकार आनन्द प्रजापत को शराब की दुकान चलाने की एवज में मासिक बंधी के 10000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गिरफ्तार किया है। परिवादी का कहना है कि पंचायत समिति सदस्य और पत्रकार उसे शराब की दुकान चलाने के लिए बंधी नहीं देने पर धमका रहे थे और पत्रकार खबरें छापकर कार्रवाई करवाने की बात कह रहा था। एसीबी इस मामले में और भी गोपनीय जानकारी जुटा रही है। इस घूसकांड में किसी भूमिका थी, इसकी जांच की जा रही है।

Add Comment