शुक्रवार को शिवबाड़ी मठाधीश स्वामी विमर्शानंद गिरी महाराज के कर कमलों से और एडीएम सिटी कपिल यादव आरएएस द्वारा बीकानेर की बेटी स्व. मोनिका सारस्वत की प्रथम पुण्यतिथि पर लगने वाले विशाल रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन हुआ। यह रक्तदान शिविर रानीबाजार क्षेत्र के समस्त मोहल्लावासी और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के संयुक्त तत्वावधान में लगेगा।
इस दौरान आयोजक परिवार के मोहित सारस्वत, लालमदेसर मगरा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में अभी तक कुल 250 रक्तदाता अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। बैनर विमोचन में मोहित सारस्वत, रक्तमित्र कानि. मुखराम जाखड़, विक्रम इछपुल्याणी, घनश्याम ओझा, इशु खत्री, तनुज सारस्वत और रामकुमार बोडा आदि कर्मठ सेवादार उपस्थित रहें।
Add Comment