बीकानेर। शहीद स्मृति संस्थान बीकानेर की ओर से लालजी होटल के समीप नागरी भंडार के महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में 27 दिसंबर को शाम 6:00 बजे एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिसमें सीडीएस श्री विपिन रावत और उनके साथियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम के आयोजक शेख उस्मान हारुन ने बताया कि समारोह में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी बीएसएफ श्री पुष्पेंद्र सिंह जी राठौड़ होंगे विशिष्ट अतिथियो में डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ श्री दीपेंद्र सिंह जी शेखावत , श्री नेमी चंद जी गहलोत ,एडीएम सिटी बीकानेर श्री अरुण प्रकाश शर्मा जी व शेख लियाकत अली लियाकत होंगे।कार्यक्रम का मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा करेंगे ।
Add Comment