
बीकानेर । शाना इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बीकानेर को गुरुग्राम में एक राष्ट्रीय मंच पर भारत के सबसे प्रेरणादायक और नवीन विद्यालयों में से एक के रूप में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार ब्रेनफीड, एक अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक पत्रिका द्वारा आयोजित एक सर्वेक्षण के आधार पर प्रदान किया गया था, जिसमें भारतीय उपमहाद्वीप के लगभग 100 विद्यालयों को इस वांछित पुरस्कार के लिए चुना गया था। राजस्थान से केवल 4 विद्यालयों को यह सम्मान प्राप्त हुआ था और शाना इंटरनेशनल स्कूल उनमें से एक था। इस पुरस्कार को विद्यालय की प्राचार्या, श्रीमती पुष्पलता झा ने ग्रहण किया। विद्यालय के निदेशक, श्री कमलेश चंद्रा ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त की और इस दिन को संभव बनाने के लिए पूरे विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया।

Add Comment