बीकानेर। शासन श्री साध्वी मंजू प्रभा जी के सानिध्य में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का नमस्कार महामंत्र से आगाज हुआ। साध्वी संकल्प प्रभाजी के द्वारा कविता की प्रस्तुती दी गई।
महिला मंडल की बहनों ने सुमधुर गीत द्वारा मंगलाचरण किया गया l अध्यक्ष दीपिका बोथरा द्वारा स्वागत भाषण दिया गया l परामर्शिका शांता भूरा ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया गया l महिला मंडल द्वारा प्रोफेसर बबीता जी जैन का सम्मान किया गया l महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रोफेसर बबीता जी जैन के लिए स्वागत बधाई गीतिका नारी सशक्तिकरण का संगान किया गया l शासन श्री साध्वी मंजू प्रभा जी ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा जहां स्त्रियों का सम्मान होता है वहां देवता रमण करते हैं वैसे तो नारी को विश्व भर में सामान की दृष्टि से देखा जाता है किंतु भारतीय संस्कृति एवं परंपरा में देखें तो स्त्री का विशेष स्थान सदियों से रहा है l जर्मनी, फ्रांस,अमेरिका आदि कोई भी देश पर किसी के भी आगे माता शब्द का उल्लेख नहीं है परंतु भारत देश एक अलग है जहा भारत माता का उल्लेख है तो नारी का विशेष उल्लेख है l भारत में इसका महत्व अलग है राष्ट्रीय दिवस क्यों, कैसे मनाया जाता है इसका उन्होंने उल्लेख किया तथा विशिष्ट नारियों की बातें प्रश्नोत्तरी के माध्यम उपस्थित बहिनों से पूछी l साध्वी मंजू लता जी ने कहा नए संसार की रचना करती है नारी l नारी ज्योति है उसका धर्म ही समर्पण है l कार्यक्रम के तुरंत पश्चात महिला मंडल की बहनों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती बेंगाणी चौक में की गई l
कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री रेणु बोथरा ने किया और कहा कि हमको, तुमको सबको आगे आना है ऐसे बढ़ो कि आंधी भी लोहा मान ले ऐसे पढ़ो की पुस्तक भी तुम्हें पहचान ले l
Add Comment