शिक्षा, उद्योग, समाज, चिकित्सा, कला, प्रोफेशनल व साहित्य से जुड़े बीकानेर के प्रबुद्व लोगों ने कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित का किया अभिनंदन।
निर्विकल्प फाउण्डेशन ने कुलपति को बीकानेर की शिक्षा व विकास में हरसंभव सहयोग देने की कही बात।
कुलपति प्रो. दीक्षित ने कहा कि बीकानेर में अपार संभावनाएं है पर्यटन के क्षेत्र में।
बीकानेर । शिक्षा, उद्योग, समाज, चिकित्सा, कला, प्रोफेशनल व साहित्य से जुड़े बीकानेर के प्रबुद्व लोगों ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित का अभिनंदन किया। निर्विकल्प फाउण्डेशन के माध्यम से विश्वविद्यालय के वीसी सभागार में आयोजित समारोह में उद्योग व समाज सेवा से जुड़े राजेश चूरा, शिक्षा से जुडे महारानी गर्ल्स कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. शिशिर शर्मा, होम साइंस कॉलेज की डीन प्रो. विमला डुकवाल, उद्योग जगत से जुड़े शिवम् डवलपर्स के निदेशक मानसिंह नरूका, बीकानेर चौपाटी के डॉ. अशोक धारणिया, समाज सेवा से जुड़ी भारत विकास परिषद मीरा शाखा की अध्यक्ष श्रीमती रितु मित्तल, चिकित्सा क्षेत्र के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल, मोटिवेशनल स्पीकर गोविन्द भादू, प्रोफेशनल से जुड़े एसबीआई इंश्योरेंस के शाखा प्रबंधक संदीप शर्मा, कला क्षेत्र के राम भादाणी, शिक्षाविद् डॉ. बिठठल बिस्सा, डॉ. अशोक व्यास, डॉ. अमित व्यास तथा सोशल मीडिया किरेटर अक्षय आचार्य ने सम्मानीय कुलपति महोदय को माला, शॉल, साफा, श्रीफल, अभिनंदन पत्र, आर्ट निर्मित गणेश प्रतिमा, अर्पणा, उस्ताकला फ्रेम भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया।
निर्विकल्प फाउण्डेशन के निदेशक डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि नवनियुक्त कुलपति प्रो. दीक्षित पर्यटन के क्षेत्र में विशेष रूचि रखते है और इस पर उन्होंने अपना शोध कार्य व पुस्तक लिखी है। बीकानेर के विभिन्न वर्गो के लोगों के द्वारा उनकी इन उपलब्धियों व बीकानेर के शिक्षा के क्षेत्र में नया करने के साथ बीकानेर के विकास को नई सोपान तय हो इसके लिए विशेष स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर प्रो. दीक्षित ने कहा कि बीकानेर में भी पर्यटन की अपार संभावनाएं है बस जरूरत है कि विशेष विजन के साथ बीकानेर के लोग व पर्यटन व्यवसायी के साथ प्रशासन कार्य करें। उन्होंने अयोध्या में आयोजित दीप महोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि हमने इसके लिए विशेष प्रयास किए उसके परिणामस्वरूप इसे देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक आते है और वर्तमान में यह आयोजन विशेष पर्व बन गया है। प्रो. दीक्षित ने कहा कि विद्यार्थीयों के लिए विशेष योजना बना कर कार्य किया जाएगा। वहीं उन्होंने विद्यार्थीयों के लिए कहा की वे पढ़े, कमाएं और लौटाएं के मंत्र पर कार्य करे ताकि जीवन में सफलता के साथ वे वापस आकर, वार्ता देकर, इंटर्नशिप प्रदान कर अपनी मातृ संस्था में योगदान दे सके। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव अरूण कुमार शर्मा व सहायक कुलसचिव डॉ. बिठठल बिस्सा विशेष रूप से उपस्थित रहें।
Add Comment