NATIONAL NEWS

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान,बीकानेर ने शिक्षा निदेशक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संघ के 11 सूत्रीय मांगपत्र पर विस्तृत वार्ता हेतु तिथि निर्धारित करने के लिए ज्ञापन सौंपा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य की अगवाई में प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा निदेशक महोदय श्री कानाराम को ज्ञापन सौंप कर 11सूत्रीय मांग पत्र पर विस्तृत वार्ता हेतु तिथि ,स्थान एवं समय निर्धारित का अनुरोध किया। इसके साथ ही संस्थापन अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के डीपीसी एवं पदस्थापन आदेश जारी करने पर धन्यवाद दिया ।
प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य ने बताया कि शिक्षा निदेशक महोदय द्वारा अवगत कराया गया है कि 11 सूत्रीय मांगों विभाग स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है शीघ्र ही शेष मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी ।
संघ संस्थापक मदनमोहन व्यास ने सभी पदोन्नत साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
कमल नारायण आचार्य, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि पदोन्नति पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों के पदस्थापन आदेश शीघ्र ही जारी करने की मांग भी की गई है ।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य ने बताया कि विष्णु दत्त पुरोहित प्रदेश परामर्शक, गिरिराज हर्ष प्रदेश महामंत्री , राजेश व्यास प्रदेश संरक्षक एवं नवरतन जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला को 11सूत्रीय मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने पर हार्दिक आभार जताया है ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!