बीकानेर।शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर की ओर से 16 मार्च को निदेशालय परिसर में मध्यान में फागोत्सव एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष गिरिजाशंकर आचार्य ने बताया कि निदेशालय के मुख्य ऐतिहासिक भवन (गोल भवन) में सादगी पूर्ण पारम्परिक सोह कार्यक्रम में दिनांक 16.03.2022 को मध्यान्ह 1.30 बजे
आयोजित होगा। इसमे संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया है
उन्होंने बताया कि संघ की तरफ से राजेश ब्यास,गिरजा शंकर आचार्य,आनन्द साध,कमल नारायण आचार्य, विष्णु दत,पुरोहित गिरिराज हर्ष, मदन मोहन व्यास, सत्य नारायण ब्यास, नवरतन जोशी मनीष शर्मा ,ओम विश्नोई ,शैलेस सक्सैना तथा प्रवीण गहलोत निमंत्रण देने के लिए उपस्थित रहे । उन्होंने बताया कि निदेशक महोदय काना राम जी के अलावा दोनो अतिरिक्त निदेशक माध्य शिक्षा / प्रा. शिक्षा एवम दोनो मुख्य लेखाधिकारी माध्यमिक / प्रा. शिक्षा बीकानेर इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही निदेशालय के सभी अधिकारी एव कर्मचारी भी इस कार्यक्रम मे शामिल रहेगे
Add Comment