
बीकानेर ।शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य द्वारा प्रेषित मांग पत्र पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,राजस्थान सरकार के कार्यालय द्वारा प्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि नवनियुक्त कनिष्ठ सहायक भर्ती 2018 में जिला आवंटन में संशोधन कर पुनः जिला/विभाग आवंटन कर चयनितों को गृह जिले में पदस्थापित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जावे।
मुख्यमंत्री महोदय के कार्यालय द्वारा जारी पत्र की प्रति संध को भी दी गई है ।
प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए प्रशासनिक सुधार विभाग स्तर पर तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करने की मांग की है ।
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के संस्थापक मदन मोहन ने बताया कि इससे अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों को राहत मिलेगी ।
प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास ने कहा कि शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ बाबू भाईयों के हित में प्रयास लगातार जारी रखेगा ।

Add Comment