बीकानेर ।शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान, बीकानेर की प्रांतीय कोर कमेटी की आपात बैठक प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया है कि राजस्थान में नवीन सरकार के शपथगृहण के तत्काल बाद मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों के सम्बन्ध में मांग पत्र दिया जाएगा ।
बीकानेर में श्री जेठानंद व्यास की जीत पर हार्दिक बधाई दी है तथा आशा व्यक्त की है कि नवीन सरकार में व्यास को मंत्री पद दिया जाएगा उल्लेखनीय है कि जेठानंद जी संधके प्रदेश संरक्षक वास्तुविद राजेश व्यास के मामा भी है।
बैठक में संध के संस्थापक मदनमोहन व्यास, प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य भी शामिल रहे।
Add Comment