शिक्षा विभाग में 83 कनिष्ठ सहायक एवं 31 सहायक कर्मचारी सहित कुल 114 अभ्यार्थियों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति तथा जिला आवंटन (देखें सूची)
बीकानेर। शिक्षा विभाग में 83 कनिष्ठ सहायक एवं 31 सहायक कर्मचारी सहित कुल 114 अभ्यार्थियों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति तथा जिला आवंटन किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा इन अभ्यर्थियों को अनुकंपात्मक नियुक्ति प्रदान कर जिला आवंटन किया गया है। आदेशानुसार ये अभ्यर्थी विभाग में कनिष्ठ सहायक / सहायक कर्मचारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्ति अधिकारी है, तथा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुये संलग्न सूची के अनुसार पदस्थापन आदेश 15 दिवस के भीतर जारी कर उन्हे पदस्थापन आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
Add Comment