बीकानेर। शीतला गेेट क्षेत्र स्थित डारों के मोहल्ले में दीवार गिरने से एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतला गेेट क्षेत्र स्थित डारों के मोहल्ले में एक बुजुर्ग लघुशंका के लिए दीवार की ओट लेकर बैठ गया। इसी दौरान दीवार उस पर आ गिरी। इस हादसे से मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घायल बुजुर्ग को लेकर पीबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मोहल्लेवासी ठेकेदार पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे है।मृतक की शिनाख्त फैज मोहम्मद के रूप में हुई है।
Add Comment