बीकानेर, 3 नवंबर। विधानसभा चुनाव 2023 के तहत शुक्रवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कुल 19 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये।
बीकानेर पश्चिम से दिलीप कुमार जोशी ने निर्दलीय प्रत्याशी, अब्दुल मजीद खोखर आर एल टी पी प्रत्याशी, जेठानंद ने बीजेपी प्रत्याशी के रूप में निर्देशन पत्र दाखिल किए।राकेश ने निर्दलीय प्रत्याशी, सत्येंद्र कुमार शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र जमा करवाया। जेठानंद ने 2 निर्देशन पत्र दाखिल किए। बुलाकी दास ने आईएनसी से दो नाम निर्देशन पत्र शुक्रवार को भी दाखिल किए।
इसी प्रकार बीकानेर पूर्व से मीना ने निर्दलीय प्रत्याशी,मोहर सिंह यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी, सिद्धि कुमारी ने बीजेपी प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।सिद्धी कुमारी द्वारा 2 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। कोलायत विधानसभा क्षेत्र से पूनम कंवर ने बीजेपी प्रत्याशी के रूप में 2 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। देवी सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी के रूप में 2 निर्देशन पत्र तथा भंवर सिंह भाटी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में 4 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।
लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में सुमित ने बीजेपी प्रत्याशी के रूप में 2 निर्देशन पत्र तथा प्रभुराम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 2 निर्देशन पत्र दाखिल किये । यहां भरतराम द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
नोखा विधानसभा क्षेत्र में कन्हैया लाल झंवर विकास मंच प्रत्याशी के रूप में दो निर्देशन पत्र दाखिल किए गए तथा बिहारी लाल ने बीजेपी प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मंगलाराम गोदारा ने कांग्रेस प्रत्याशी एवं खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में गोविंद राम ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
Add Comment