क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को बदलने एवं आवश्यक रख रखाव के लिए, जो अति आवश्यक है, के दौरान शुक्रवार 02 अगस्त को प्रातः 06:30 से 09:30 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसमें करणी औद्योगिक क्षेत्र, SLT पैकर्स, केशव इंडस्ट्रीज, जे.जे. सोरटेक्स, जय अंबे पैकिग, जेकेटी इंडस्ट्रीज, दुर्गा इंडस्ट्रीज, विमला अग्रवाल, बालाजी फूड, करनी सप्लायर्स एवं आस पास का क्षेत्र शामिल है।
Add Comment