NATIONAL NEWS

शेखावाटी में शीतलहर, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में कोहरा:माउंट आबू में पारा माइनस में पहुंचा; फतेहपुर में तापमान जमाव बिंदु के नजदीक

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

शेखावाटी में शीतलहर, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में कोहरा:माउंट आबू में पारा माइनस में पहुंचा; फतेहपुर में तापमान जमाव बिंदु के नजदीक

सीकर में सुबह कोहरा छाया रहा। - Dainik Bhaskar

सीकर में सुबह कोहरा छाया रहा।

राजस्थान में आज कोहरे और शीतलहर के प्रभाव के कारण तापमान में गिरावट आई है। शेखावाटी के चूरू, सीकर और झुंझुनूं में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। माउंट आबू में आज तापमान माइनस में चला गया। फतेहपुर में भी तापमान जमाव बिंदु के नजदीक आ गया। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में आज भी सुबह कोहरा रहा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 2-3 दिन सर्दी में इसी तरह उतार-चढ़ाव रहेगा और शीतलहर का असर बना रहेगा।

सीकर, चूरू और झुंझुनूं में कल रात से हल्की सर्द हवा चलनी शुरू हुई, जो सुबह भी जारी रही। इस कारण यहां सुबह गलन रही। इससे हल्की धुंध रही। इसके कारण इन शहरों का मिनिमम टेम्प्रेचर आज कम रहा। सीकर में कल मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस था, जो आज गिरकर 3 पर आ गया। चूरू का तापमान 4.2 से गिरकर 2.9 और पिलानी में 3 से 2.5 पर आ गया। सीकर के फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान करीब 5.5 डिग्री सेल्सियस गिरकर जमाव बिंदु के नजदीक 0.4 डिग्री पर आ गया। यहां आज सुबह सर्द हवाओं से जबरदस्त ठिठुरन रही।

भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र में पिछले कई दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सोमवार को नदबई में घना कोहरा छाया रहा।

भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र में पिछले कई दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सोमवार को नदबई में घना कोहरा छाया रहा।

दूसरी तरफ कोटा, जोधपुर और जालोर में आज न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। जयपुर में आज मिनिमम टेम्प्रेचर करीब 1.5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 8.8 पर आ गया। जयपुर में आज सुबह आसमान में बादलों की हल्की लेयर रही, लेकिन सुबह 9 बजे बाद आसमान साफ हो गया, धूप निकली।

आबू में पारा फिर माइनस में
हिल स्टेशन माउंट आबू में आज भी वादियों में बर्फ जमी। यहां न्यूनतम तापमान कल शून्य था, जो आज गिरकर माइनस 2.5 पर आ गया। आबू में कल पूरे दिन मौसम साफ रहा और दिनभर धूप रहने से अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। लेकिन, सूरज ढलने के साथ ही यहां तापमान तेजी से नीचे आने लगा और माइनस में चला गया। आज आबू में हल्की सर्द हवा भी चल रही है।

कोहरे का प्रभाव बरकरार
उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के लोगों को कोहरे से आज भी राहत नहीं मिली। आज भी शहरी और ग्रामीण इलाकों में सुबह घना कोहरा रहा। कोहरे के चलते यहां मिनिमम टेम्प्रेचर 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 2-4 दिन यहां कोहरे का असर बना रह सकता है।

अलवर में घरों के बाहर रखे सामान पर ओस की बूंदें जम गईं।

अलवर में घरों के बाहर रखे सामान पर ओस की बूंदें जम गईं।

तापमान में होगा उतार-चढ़ाव
राजस्थान में अगले तीन से चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। शेखावाटी और अलवर के एरिया में अगले दो दिन कोल्ड वेव का प्रभाव रहेगा। जबकि हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। जयपुर, जोधपुर और कोटा समेत अन्य संभागों के जिलों में दिन का तापमान बढ़ेगा और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा।

अलवर में धूप निकलने से कल दिन में तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

अलवर में धूप निकलने से कल दिन में तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

शहरअधिकतम (14 जनवरी)न्यूनतम (15 जनवरी)
अजमेर26.29.3
भीलवाड़ा27.56.2
अलवर20.24
जयपुर25.28.8
पिलानी21.52.1
सीकर233
कोटा24.510.1
चित्तौड़गढ़25.28
उदयपुर26.27.6
धौलपुर186.8
बारां24.67.4
डूंगरपुर28.812.3
सिरोही20.98.1
फतेहपुर240.4
करौली22.54
बाड़मेर27.69
जैसलमेर21.58.4
जोधपुर26.610.5
बीकानेर226
चूरू22.52.9
श्रीगंगानगर11.35
हनुमानगढ़114.3
जालोर27.710.2
माउंट आबू24-2.5
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!