श्रीगंगानगर।श्रीगंगानगर में आमजन पुलिस की कार्यशैली से प्रसन्न , श्रीगंगानगरSP राजन दुष्यंत ने 104 गुमशुदा मोबाईल मालिकों को सौंपे। पुलिस ने 2 साल से गुमशुदा मोबाइलों को 2 माह में बरामद किए।
एसपी राजन दुष्यन्त ने पुलिस लाइन में ये सभी मोबाइल वितरित किए।
एसपी राजन दुष्यत्त ने कहा कि साइबर टीम का इस अभियान में विशेष योगदान रहा है एसपी राजन दुष्यंत ने “अपना मोबाइल अपने हाथ श्रीगंगानगर पुलिस का साथ” का अभियान, शुरू कर ये सभी मोबाइल बरामद किए।जिसके लिए लोगों ने गंगानगर पुलिस का धन्यवाद किया और कहा की हमें उम्मीद नहीं थी कि हमारे मोबाइल हमे मिलेंगे ।पुलिस की कार्यशैली से आमजन का विश्वास और बढ़ा है। इस अवसर पर ASP सहीराम बिश्नोई,CO अरविंद बेरड़,CO नरेंद्र पुनिया अधिकारी मौजूद रहे ।
Add Comment