NATIONAL NEWS

श्रीडूंगरगढ़ के रीड़ी गांव में जरूरतमंद परिवार को दिया सहयोग, संस्थान के सदस्यों ने भरा मायरा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के गाँव रीड़ी में रहकर मजदूरी से जीवन यापन करने वाली इस बहन की शादी है। जब इस बात की जानकारी ग़रीब सेवा संस्थान व गांव वालों को पता चली तो गांव वालो ने तय किया की ज़रूरतमंद बहन का भात भरा जाएगा । इस तरह ग़रीब सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ की टीम के सदस्यों ग़रीब सेवा संस्थान के मुखराम जाखड़,मदन सिद्ध ,महेन्द्र गोदारा,एवं गाँव रिड़ी की टीम में हरीराम, रामचंद्र ,लक्ष्मण, मामराज,भेराराम, मालाराम ,जगदीश ,मनोज जाखड़ ,सहीराम, विजयपाल नाई ,आईदान ,जगदीश ,अर्ज़ुन जाखड़ ,द्वारिका प्रसाद शर्मा ,एवं गणमान्य उपस्थित रहे आज गाँव रीडी में एक ज़रूरतमंद बहन का मायरा भरा गया , ये ग़रीब सेवा संस्थान परिवार द्वारा भरे जाने वाला ग्यारहवाँ मायरा है
ग़रीब सेवा संस्थान के सदस्य प्रदीप तंवर द्वारा चुनरी ओढाकर भात भरा गया ।,
इस मायरे में 86000 हज़ार नगद, , आलमारी, कूलर,राशन,बैड,बर्तन,गहने आदि गरीब सेवा संस्थान व रिड़ी गाँव की युवा टीम के साथियों के सहयोग से भेंट की गयी ।
ग़रीब सेवा संस्थान टीम की मुहिम पर रिड़ी परिवार की बेटी की शादी में आये 50 से अधिक भाई भांती बनकर शामिल हुए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!