बीकानेर,12 मार्च। राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने आरएएस अशोक आसिजा से यह पदभार ग्रहण किया। श्रीमती देवठिया इससे पहले बीकानेर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) के रूप में कार्यरत थीं। राजस्थान प्रशासनिक की अधिकारी श्रीमती देवठिया इससे पहले हनुमानगढ़, कोटा, झालावाड़ टोंक सहित अन्य जिलों में कई अहम पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं।
Add Comment