दिनांक 16 नवम्बर, बीकानेर।
श्रीमाली समाज महिला मण्डल द्वारा आज सामूहिक रूप से शत-प्रतिषत मतदान हेतु सभी महिलाओं ने शपथ ली। इस अवसर पर महिला मण्डल की अध्यक्ष्या इन्द्रा दवे ने कहा कि मतदान करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है जिसे हमें पहल लेकर निभाना चाहिए। महिलाओं का कर्तव्य है कि जैसे वह घर के सभी कार्यों को बखूबी करती है वैसे ही मतदान हेतू वह घर के सदस्यों को वोट डालने हेतु प्रेरित करें। इसी अवसर पर उपाध्यक्ष्या शषिकला श्रीमाली ने कहा कि मतदान का दिन एक उत्सव का दिन है। इस दिन हमारी लोकतंत्र में पूर्ण भागीदारी होती है जिसे हमें उत्सव के रूप में मनाना चाहिए।
प्रवक्ता डिम्पल श्रीमाली ने बताया कि श्रीमाली समाज की महिलाओं द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम के तहत सभी महिलाओं ने शत प्रतिषत मतदान हेतु अपील करके लोकतंत्र को सुदृढ एवं योग्य सरकार चुनने की भागीदरी निभाने हेतु आहवान किया गया।
इस अवसर पर निर्मला श्रीमाली, आषा श्रीमाली, गायत्री व्यास उपस्थित रहे।
Add Comment