बीकानेर। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के गवर्नमेंट प्रेस रोड़ स्थित निवास स्थान पर आयोजित हो रहे गणेशोत्सव आयोजनों के अंतर्गत श्री गणेश की विशेष पूजा अर्चना के साथ छप्पन भोग अर्पित किया गया।
इस अवसर पर गणपति बप्पा का विशेष हरियाला श्रृंगार भी किया गया।
बड़ी संख्या में मौहल्लेवासियों की उपस्थिति में धूमधाम के साथ आयोजित हुए इस आयोजन में श्री गणेश को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित कर देश,प्रदेश और शहर में सभी की सुख-समृद्धि और स्वस्थ रहने की मंगलकामना की गई।
शिक्षक नेता रवि आचार्य और मनीष आचार्य ने बताया कि मंगलवार को अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर पूर्ण विधि विधान के साथ इको फ्रेंडली गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
Add Comment