GENERAL NEWS

श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति द्वारा आयोजन..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति द्वारा आज मंगलवार को समिति के वैभव गुप्ता का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा वैभव गुप्ता को जन्मदिन पर शुभाशीष प्रदान की गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गई। इस अवसर पर संस्था द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह कार्यालय में आधा घंटा राम नाम का जाप किया गया एवं रूद्र हनुमान जी को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को चॉकलेट, बेबी बॉडी लोशन वितरण किया गया। साथ ही कच्ची बस्ती के बच्चों व महिलाओं में चॉकलेट, लोशन, हेयर ऑयल एवं मौसम के अनुकूल गर्म वस्त्र वितरण किए गए। यह कार्यक्रम अंबेडकर कॉलोनी वार्ड नंबर 33 आंगनबाड़ी केंद्र 41 में किया गया। कार्यक्रम में सहयोग के लिए कार्यकर्ता सायर कंवर, सहायिका पूजा तंवर एवं आशा सहयोगिनी सुशीला को संस्था का सम्मान प्रतीक देकर धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में समिति के अभिषेक गुप्ता, उषा गुप्ता, बसंत किराडू, अनिल स्वामी, वैभव, हिमांशी व मयंक सहयोगी रहे। संस्था द्वारा लगातार समय-समय पर सेवा कार्य किए जा रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!