बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ स्थित वाल्मीकि शमशान गृह में श्री बेगराज मलघट परिवार की ओर से बनाये गए टीनशैड एव अन्य विकास कार्यो का उद्धघाटन पूर्व विधायक श्री मंगलाराम गोदारा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राज्य सफाई आयोग के सदस्य एव श्री ओमप्रकाश लोहिया, कांग्रेस नेता श्री मनोज पारख, पार्षद सलीम भाई बहेलिया विमल जी भाटी विनोद वालिकी सहित अनेक जन उपस्थित रहे।इस दौरान उन्होंने मान सम्मान के लिए मलघट परिवार एव सम्पूर्ण वाल्मीकि समाज का तहेदिल से हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
Add Comment