बीकानेर। पिछले २ रविवार से टीम ऑवर फॉर नेशन लगी है काम पर,
सार्वजनिक कैमरों को पेड़ एवम् झाड़ से विज़न मुक्त किया.3 ट्रेक्टर ट्रॉली कचरा निकला, सर्किल पर उगी हुई झाड़िया हटाई गई एवम् पेड़ो को ट्रिम करके राहगीरों के लिए सर्किल का विजन सुगम किया गया.
सफ़ाई अभियान में CA सुधीश शर्मा,CA वसीम राजा, वंदना शर्मा,डॉ फारूक, गजेंद्र सरीन, अतुल गोस्वामी,कपिला शर्मा,सुशील यादव, आदित्य बिहानि,अरुण चम,मो हसन,बसंत, गौतम, माणक व्यास, भवानी सिंह राजपुरोहित, नवीन शर्मा गुरमोहन सेठी ,शनीला ख़ान एवम् कर्मचारी नेता रमेश उपाध्याय शामिल हुए.
श्री दीनदयाल सर्किल पर 2 रविवार श्रमदान: टीम ऑवर फॉर नेशन का सद्कर्म…

Add Comment