बीकानेर। आज 78 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रागण में श्री फारूक अली पंवार को राजकीय कार्य में की गई उत्कृष्ट सेवा के लिए आज सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ गुंजन सोनी,अतिरिक्त प्रिंसिपल डॉ सुरेंद्र वर्मा, डॉ एम एल महावर तथा डॉ अनीता पारिक द्वारा सम्मानित किया गया ।
ध्यान रहे बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में कार्यरत
फारूक अली पंवार का भारत सरकार द्वारा भारतीय मेडिकल हज मिशन 2024 में मेडिकल टीम में फार्मासिस्ट के पद चयन हुआ था, श्री पंवार मेडिकल विभाग की उत्कर्ष्ठ सेवा के लिए पूर्व में भी राजस्थान सरकार के निदेशालय स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तर पर तथा गणतंत्र दिवस पर दो बार, महापौर महोदया बीकानेर, तथा पीबीएम अधीक्षक द्वारा भी सम्मानित हो चुके है, श्री पंवार पूर्व में भी अपनी सेवाएं भारतीय मेडिकल हज मिशन में दे चुके है ।
Add Comment