NATIONAL NEWS

श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल एवम माँ सती माता भक्त मंडल द्वारा भांडाशाह जैन मंदिर में 1051 कन्याओं का पूजन..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल एवम माँ सती माता भक्त मंडल आज भांडाशाह जैन मंदिर में 10 51 कन्याओं का पूजन किया गया लक्ष्मी माता उद्योग मंडल के अध्यक्ष राजेश छंगाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में पंडित पुखराज भादाणी ओर 11 वेदपाठी ब्रामणो दुवारा मां दुर्गा का पंचामृत अभिषेक के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ सहित पूजन करवाया गया पूजन कार्यक्रम में अनेक जोड़ों ने पुजन करवाया वही पंडित राजेंद्र किराडू दिलीप जोशी राजेश चुरा पंडित जुगल किशोर जीओझा ras ललित जी छंगाणी विधायक जेठानंद व्यास उद्योगपति रमेश अग्रवाल सहित अनेक समाजसेवी राजनेता सहित अनेक गणमान्य लोग पहुंचे वही कार्यक्रम में नौ देवियों की सजीव झांकी और छप्पन भोग भी लगाया गया कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल द्वारा माताजी एवं गणगौर गीतों का गायन किया गया भजन गायकर सुनील तंवर ने माता रानी के भजनों की प्रस्तुति देकर शमा बंधा कार्यक्रम के आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष भैरू रतन ओढ़नी बताया की दोनों ही संस्था के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे वही दूर दराज से माता स्वरूप कन्या को लाने और ले जाने का टैक्सी किराया संस्था ने व्यय किया कन्या पूजन के साथ-साथ माता-पिता का भी पूजन किया गया माता रानी माता रानी के पूरी सब्जी का भोग लगाया गया कार्यक्रम के दौरान संस्था के कई सीनियर कार्यकर्ता और सहयोगियों का सम्मान भी किया गया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!