7 मई को लगेगा रक्तदान शिविर
9 मई से शुरू होगा मेगा हैप्पीनेस कोर्स
13 मई को होगी भव्य सुमेरू भजन संध्या
बीकानेर। दी आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी के जन्म दिवस के अवसर पर संस्था के बीकानेर केंद्र द्वारा रक्तदान शिविर, मेगा हैप्पीनेस कोर्स एवं सुमेरू भजन संध्या के आयोजन किये जाएंगे। आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो कम्यूनिकेशन के बीकानेर जोनल मीडिया कोऑर्डिनेटर गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि गुरूदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस 13 मई के अवसर पर पूरी दुनिया में अनेक नवाचारों के साथ सेलीब्रेशन किए जाते हैं। इसी कड़ी में बीकानेर में 07 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक आर्ट ऑफ लिविंग के अनुयायी स्वैच्छिक रक्तदान करेंगे। 9 मई से 14 मई तक मेगा हैप्पीनेस कोर्स का आयोजन किया जाएगा। 13 मई को “मैं तेरा…” सुमेरू भजन संध्या होगी। इस भजन संध्या में विश्व प्रसिद्ध सुमेरू भजन गायक जितेंद्र सारस्वत द्वारा भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस अवसर पर प्रसिद्ध बांसुरी वादक मोहित नामधारी बांसुरी के साथ विशिष्ट संगत करेंगे। बीकानेर की जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को सुमेरू संध्या में मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित किया गया है। सिंथेसिस के डायरेक्टर मनोज बजाज विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। सभी कार्यक्रमों के सफलतम आयोजन हेतु टीम आर्ट ऑफ लिविंग एक्टिव हो चुकी है और विभिन्न व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगी हुई है।
खैरीवाल ने बताया कि भजन संध्या के बाद प्रसादी का आयोजन भी रखा गया है। उन्होंने बताया कि तीनों कार्यक्रम संस्था के ट्रांसपोर्ट गली, रानी बाजार स्थित सेंटर पर होंगे।
Add Comment