श्री सारथी फाउंडेशन ने किया भव्य फागोत्सव का आयोजन
जयपुर: जयपुर में कृष्णा नगर इमली फाटक स्तिथ श्री राधा गोविंद मंदिर हुआ,इसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया, ऐसा लग रहा था मानो राधा-कृष्ण ने स्वयं धरती पर आके रास लीला रचाई हो । सभी महिलाओं ने गोपियां बनके कान्हा को खूब रिझाया।सभी गोपियों ने भजनों में मग्न होकर गुलाल, अबीर और फूलों की होली खेली।
संस्था के साथ-साथ पड़ोस की महिलाओं ने इस आयोजन में हिस्सा लिया । श्री सारथी फाउंडेशन की अध्यक्ष अनिता मीणा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हम आगे भी करते रहेंगे । हम धीरे-धीरे अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं, तो उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़े रखने के लिए ऐसे और भी कार्यक्रम करने का प्रयास करते रहेंगे । इस आयोजन में ऐसी महिलाएं भी आई जिहोंने पहली बार फागोत्सव देखा l फागोत्सव का सभी ने फागोत्सव का आनंद लिया । अध्यक्ष अनिता मीणा के साथ संस्था के सदस्य ओम बाला मीणा, अंकिता शर्मा, अमृता डूबे,ऋषिता मीणा, मृदुला धूत मोदानी, सुमन शर्मा, माही, सीमा बागोरिया,अनिता नागर, मंजुलता वर्मा,सोनिया श्रीवास्तव,संतोष शर्मा, सुनीता यादव आदि मौजूद थे
Add Comment