संविधान का मूल भाव मानवता है : डॉ.बांकोलिया
मानवाधिकार संगठन- यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल की ओर से थानाधिकारी की उपस्थिति में महेशनगर पुलिस थाना जयपुर में भारतीय संविधान की उद्देशिका भेंट की गई।
डॉ.बाकोलिया ने बताया कि भारतीय संविधान की उद्देशिका का मूल भाव मानवता है। एक ऐसी मानवता जिसमें मनुष्य ही नहीं संपूर्ण प्राणी जगत के कल्याण की भावना व्याप्त है। भारतीय संविधान की उद्देशिका बेहतर का स्वप्न और सर्वे भवंतु सुखिना का दस्तावेज है।
डॉ बांकोलिया के निर्देशानुसार दिनांक 25 मार्च 2022 को यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल की जयपुर इकाई की ओर से जिलाध्यक्ष सचिन आनंद शर्मा के नेतृत्व में महेश नगर थाना अधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसके तहत लगभग 50 दिन पूर्व लापता हुई जयपुर के महेश नगर इलाके में रहने वाली दोनों बालिकाओं को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए ह्यूमन राइट काउंसिल की ओर से हर संभव प्रयास और पुलिस प्रशासन को हर तरह की मदद करने का ज्ञापन दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.तरूण बाकोलियां,प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह,महासचिव कवित्री मनीषा मनु,जिलाध्यक्ष सचिन आनंद शर्मा, उपाध्यक्ष पंकज दीक्षित,महासचिव दीपेंद्र चौहान,मीडिया प्रभारी राघव शर्मा, देवनारायण खोलिया व समस्त मौजूद रहे।
Add Comment