NATIONAL NEWS

संविधान निर्माण में बीकानेर का योगदान विषय पर कार्यक्रम आयोजित ..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेर।गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अजित फाउण्डेशन में ‘‘संविधान निर्माण में बीकानेर का योगदान’’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। संस्था समन्वयक संजय श्रीमाली ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बीकानेर रियासत के राव बहादुर कुंवर जसवंत सिंह दाऊदसर द्वारा संविधान निर्माण में किए गए सहयोग के फोटो प्रदर्शनी, टाईपराइटर एवं संविधान पर लिखी गई पुस्तक प्रदर्शनी एवं व्याख्यान आयोजित हुआ।
व्याख्यान कार्यक्रम के तहत‘‘संविधान निर्माण में बीकानेर का योगदान’’ विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए दिग्विजय सिंह राठौड़ ने कहा कि बीकानेर रियासत के तत्कालीन प्रधानमंत्री राव बहादुर ठाकुर साहब जसवंत सिंह जी संविधान निर्माण सभा के राजस्थान से 12 सदस्यों में से एक थे। उनकी समर्पण और कुशाग्र बुद्धि ने न केवल संविधान के निर्माण में बल्कि बीकानेर रियासत के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संविधान का प्रारूप तैयार करने में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका को आज भी याद किया जाता है। महाराजा श्री गंगा सिंह जी के साथ उन्होंने तीनों राउंड टेबल सम्मेलनों में भाग लिया और अपने विचारों से सभी को प्रभावित किया। तीनों राउंड टेबल सम्मेलन में उनके प्रयासों को और उनकी योग्य योग्यताओं को देखकर पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने उन्हें संविधान का प्रारूप तैयार करने का कार्य सोप था। इस प्रारूप को बनाने के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के 17 छात्रों, जिसमें ठाकुर साहब जसवंत सिंह जी के भाई श्री दलपत सिंह जी, ब्रिगेडियर बाघ सिंह जी, श्री मान सिंह जी और श्री राम सिंह जी का भी योगदान रहा है। यह प्रारूप बीकानेर में स्थित दाऊदसर हाउस में तैयार किया गया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. अनन्त किशोर जोशी, प्राचार्य रामपुरिया लॉ कॉलेज ने कहा कि संविधान निर्माण में श्री जसवंत सिंह के योगदान एवं हस्ताक्षर को देख कर प्रत्येक बीकानेरी वासी अपने आप में गौरवांवित होता है। भारत का संविधान विश्व का श्रेष्ठ संविधान माना गया है। डॉ. जोशी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को संविधान के बारे में जानना जरूरी है जब तक हम संविधान को पढ़ेगें या जानेगें नहीं तब तक हम जागरूक नहीं हो सकते। देष में साम्प्रदायिक एकता हेतु संविधान की महत्ती भूमिका है जिसका पहचानना आवश्यक है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि हमारे नेताओं को देशहित जैसे मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष छोड़कर एक होकर विकास करना चाहिए, जिससे देष की प्रगति संभव है।
कार्यक्रम के दौरान महावीर सिंह तंवर द्वारा संकलित श्री जसवंत सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विभिन्न फोटो एवं दस्तावेजों प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसको देखकर सभी प्रतिभागी हर्षित हुए।
कार्यक्रम में जुगल किशोर पुरोहित ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बीकानेर के ऐसे इतिहास पर हम सभी को गौरव होता है। तथा इसे जन-जन तक पहंुचाना चाहिए।
प्रो. भंवर भादानी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि संविधान की रक्षा का दायित्व हम सभी देशवासियों का है। हमें देश में साम्प्रदायिक सौहार्द हेतु सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में संस्था की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ. अजय जोशी ने कहा कि बीकानेर का राजपरिवार हमेशा से ही प्रगतिशील रहा है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या ऐसे आयोजन से ही कार्यक्रम की सार्थकता और बढ़ गई।
कार्यक्रम की शुरूआत में संस्था समन्वयक संजय श्रीमाली ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में नदीम अहमद नदीम, प्रेम नारायण व्यास, जुगल किशोर पुराहित, सुशील मोदी, डॉ. भंवर भादानी, प्रिया ओझा, मनन श्रीमाली, अरमान, इमरोज, रामेश्वर लाल, रविदत्त, राम गोपाल व्यास, महेन्द्र जोशी सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
भवदीय
संजय श्रीमाली
कार्यक्रम समन्वयक
अजित फाउण्डेशन
मो. 7014198275

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!