NATIONAL NEWS

सऊदी-गल्फ देशों को थी ईरान के हमले की जानकारी:इजराइल पर अटैक से पहले 48 घंटे का नोटिस दिया; तुर्किये ने अमेरिका को बताया था

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सऊदी-गल्फ देशों को थी ईरान के हमले की जानकारी:इजराइल पर अटैक से पहले 48 घंटे का नोटिस दिया; तुर्किये ने अमेरिका को बताया था

तेहरान/तेल अवीव

फुटेज शनिवार देर रात का है। ईरान ने इजराइल पर हमले के लिए अपनी बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की थी। - Dainik Bhaskar

फुटेज शनिवार देर रात का है। ईरान ने इजराइल पर हमले के लिए अपनी बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की थी।

इजराइल पर ईरान के हमले के बाद रविवार को इजराइली वॉर कैबिनेट की मीटिंग में इस बात पर सहमति बनी है कि ईरान को जवाब दिया जाना चाहिए। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, यह कब और कैसे होगा, इसका फैसला नहीं हो पाया है। दूसरी तरफ, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान में मौजूद 17 भारतीयों की रिहाई के लिए ईरानी विदेश मंत्री से बात की।

जयशंकर ने यह भी कहा कि दोनों देशों को शांति और कूटनीति के जरिए मसले का हल निकालना चाहिए। दरअसल, शनिवार को ईरान ने इजराइली अरबपति की कंपनी के एक जहाज पर कब्जा कर लिया था। यह कार्गो शिप भारत आ रहा था और इस पर भारत के 17 क्रू मेंबर्स सवार थे।

ईरान की सेना ने शनिवार देर रात 3 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) इजराइल पर करीब 300 ड्रोन और मिसाइल से अटैक किया था। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इजराइल ने अमेरिका और दूसरे सहयोगी देशों के साथ मिलकर 99% ड्रोन-मिसाइलों को रोक दिया था।

हमले में सिर्फ इजराइल के नेवातिम एयरफोर्स बेस को कुछ नुकसान पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने इजराइल पर इस हमले को ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस’ नाम दिया। दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी।

अपडेट्स

08:17 PM15 अप्रैल 2024

दुश्मन के हमले से इजराइल को बचाते हैं ये 3 सुरक्षा कवच

08:13 PM15 अप्रैल 2024

ईरान पर पलटवार को लेकर इजराली वॉर कैबिनेट में तीखी बहस

ईरान पर पलटवार को लेकर एक बार फिर इजराइल में वॉर कैबिनेट की मीटिंग हुई है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान सभी सदस्य देशों में तीखी बहस हुई। इजराइली अधिकारियों के मुताबिक कैबिनेट के सदस्य बेनी गांट्ज ने सुझाव दिया कि ईरान पर हमला होना चाहिए। पर वो ऐसा नहीं हो जिसमें लोगों की जान जाए।

08:00 PM15 अप्रैल 2024

सऊदी ने इजराइल को इंटेलिजेंस देने की बात स्वीकारी

यरुशलम पोस्ट के मुताबिक सऊदी ने ये बात स्वीकार की है कि उन्होंने ईरान के हमले से जुड़ी इंटेलिजेंस इजराइल से शेयर की थी। सऊदी फैमिली की रोयल वेबसाइट ने एक पोस्ट में ये जानकारी दी है।

07:20 PM15 अप्रैल 2024

सबसे कमजोर दुश्मन ने हमारा सबसे ज्यादा नुकसान किया

इजराइली वॉर कैबिनेट के मंत्री गाडी एसेनकोट ने कहा है कि छोटी सी गाजा पट्टी में 6 महीनों से बमबारी के बावजूद हम बंदी बनाए गए हमारे नागरिकों को नहीं बचा पाए हैं। ये हमारी सेना की नाकामी है। मिडिल ईस्ट में हमारे सबसे कमजोर दुश्मन ने हमारा सबसे ज्यादा नुकसान किया है।

06:14 PM15 अप्रैल 2024

जर्मनी और जॉर्डन ने ईरानी राजदूत को समन किया

इजराइल पर हमले के बाद जर्मनी और जॉर्डन ने ईरान के राजदूत को समन किया है। वहीं लेबनान के केयर टेकर प्रधानमंत्री ने इजराइल पर इलाके में अशांति फैलाने के आरोप लगाए हैं।

05:40 PM15 अप्रैल 2024

ईरान-इजराइल के बीच बदले का सिलसिला शुरू होने का डर 

गाजा में जंग शुरू होने के बाद से ईरान और इजराइल लगातार ईराक और सीरिया में एक-दूसरे के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इजराइल पर 13 अप्रैल के हमले के बाद दोनों के बीच बदला लेने का सिलसिला और तेजी से बढ़ सकता है। ऐसी स्थिति जनवरी 2020 में अमेरिका और ईरान के बीच भी हो गई थी।

जब ईरान का टॉप जनरल कासिम सुलेमानी बगदाद एयरपोर्ट के पास अमेरिकी की ड्रोन स्ट्राइक में मारा गया था। सुलेमानी पर इराक जंग के वक्त ईरान के बाहर मिलिट्री और इंटेलिजेंस ऑपरेशन चलाने के आरोप थे।

सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने इराक में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर 22 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं थीं। इसमें 109 अमेरिकी सैनिक घायल हुए थे। इसके बाद से कई बार ईरान ने इराक और सीरिया में अमेरिका के बेस पर हमले किए थे।

2020 में बाइडेन ने सत्ता में आने के बाद अमेरिकी सैनिकों के बेस पर हुए हमलों का बदला लेने के लिए ईरान के कई ठिकानों पर हमले कराए थे। इजराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद से ईरान ने अमेरिका के इराक और सीरिया में अमेरिका पर 170 हमले किए हैं।

2020 में कासिम सुलेमानी की तस्वीर के साथ ईरान की महिलाएं।

2020 में कासिम सुलेमानी की तस्वीर के साथ ईरान की महिलाएं।

04:35 PM15 अप्रैल 2024

अमेरिका ने ईरान से कहा था- हद में रहकर एक्शन लेना

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया है कि ईरान ने इजराइल पर अटैक से 48 घंटे पहले सऊदी और गल्फ देशों को नोटिस दिया था। ताकि वो अपने एयर स्पेस को सेफगार्ड कर सकें। ये जानकारी तुर्किये के जरिए अमेरिका को भी दी गई थी।

यरुशलम पोस्ट ने तुर्किये के डिप्लोमेट के हवाले से बताया कि जब अमेरिका को हमले के बारे में पता चला तो उन्होंने ईरान को हद में एक्शन लेने की सलाह दी। हालांकि, अमेरिका ने इस रिपोर्ट को खारिज किया है।

03:35 PM15 अप्रैल 2024

ईरान बोला- इजराइल पर बड़ा हमला न करने के लिए अमेरिका हमारी तारीफ करे

ईरान ने कहा है कि पश्चिमी देशों को इजराइल के खिलाफ बड़ा ऐक्शन न लेने के लिए ईरान की तारीफ करनी चाहिए।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासेर कनानी ने कहा, “हम पर आरोप लगाने की जगह पश्चिमी देशों से इजराइल के वॉर क्राइम के खिलाफ आवाज न उठाने पर जवाब मांगना चाहिए। हमने जो किया वो अपनी रक्षा के लिए किया।”

02:20 PM15 अप्रैल 2024

ईरान पर लग सकती हैं और पाबंदियां

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरून ने कहा है कि वो ईरान पर और आर्थिक पाबंदियां लगा सकते हैं। डेविड के मुताबिक ईरान पर पहले से 400 पाबंदियां हैं जो कारगर साबित हुई हैं।

02:09 PM15 अप्रैल 2024

इजराइल में फिर होगी वॉर कैबिनेट की बैठक

शनिवार देर रात हुए ईरानी हमले पर किस तरह पलटवार करना है इस पर चर्चा के लिए इजराइल की वॉर कैबिनेट शाम को फिर जुटेगी। मीटिंग भारतीय समय के मुताबिक सोमवार शाम साढ़े 4 बजे होगी।

पिछली मीटिंग में सिर्फ इस बात पर सहमति बन पाई थी कि ईरान पर पलटवार होगा। हालांकि, ये तय नहीं हो पाया था कि ये कब और कैसे होगा।

12:31 PM15 अप्रैल 2024

लेबनान से इजराइल पर हमले का फुटेज…

ईरान के हमले के दौरान शनिवार रात लेबनान से भी इजराइल में फायरिंग की गई थी। यरूशलम पोस्ट के मुताबिक, इजराइल की तरफ 40 रॉकेट दागे गए थे।

इसके बाद इजराइल ने जवाबी हमला करते हुए लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह संगठन के ठिकानों को निशाना बनाया था। अमेरिकी मीडिया CNN ने लेबनान से फायर की गईं मिसाइलों का वीडियो जारी किया है…

12:16 PM15 अप्रैल 2024

रिपोर्ट- 9/11 हमले के बाद पहली बार एक-साथ बंद हुए इतने एयरस्पेस

ईरान के हमलों को देखते हुए कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन्स ने इजराइल-ईरान के लिए अपनी सर्विस रोक दी हैं।

एरसस्पेस और एयरपोर्ट को मॉनिटर करने वाले OPSGROUP के फाउंडर मार्क जी ने दावा किया है कि अमेरिका के ट्विन टावर पर हुए 9/11 हमले के बाद अब तक हवाई यात्रा में इतने बड़े स्तर पर दिक्कतें नहीं आई हैं।

रॉयटर्स से बात करते हुए मार्क ने कहा, 2001 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक के बाद एक इतने सारे एयरस्पेस बंद हुए हैं।

11:38 AM15 अप्रैल 2024

UN चीफ बोले- दुनिया एक और जंग नहीं झेल सकती

UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने UNSC की बैठक में कहा, “मिडिल ईस्ट एक बड़े युद्ध की कगार पर है। दुनिया इस वक्त एक और जंग नहीं झेल सकती। ईरान से बदले की भावना की वजह से विवाद को और नहीं बढ़ाना चाहिए।”

10:55 AM15 अप्रैल 2024

ईरान में 17 क्रू मेंबर्स से मिलेंगे भारतीय अधिकारी

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर से फोन पर बातचीत के बाद ईरान ने भारतीय अधिकारियों को 13 क्रू सदस्यों से मिलने की इजाजत दे दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा, “ईरान मामले की जांच कर रहा है। हम कब्जे में लिए गए जहाज से जुड़ी जानकारियों का आंकलन कर रहे हैं। हम जल्द ही भारत सरकार के अधिकारियों को जहाज के क्रू से मिलने का मौका देंगे।”

13 अप्रैल को ईरान ने भारतीय क्रू वाले जहाज पर कब्जा कर लिया था। यह जबाज इजराइली अरबपति की कंपनी का था।

13 अप्रैल को ईरान ने भारतीय क्रू वाले जहाज पर कब्जा कर लिया था। यह जबाज इजराइली अरबपति की कंपनी का था।

10:55 AM15 अप्रैल 2024

इजराइल पर ईरान के हमले के बाद की फोटोज…

तस्वीर इजराइल के अराद शहर की है। एक पिकअप ट्रक में ईरानी मिसाइल का हिस्सा रखा हुआ है।

तस्वीर इजराइल के अराद शहर की है। एक पिकअप ट्रक में ईरानी मिसाइल का हिस्सा रखा हुआ है।

तस्वीर अराद शहर के उस घर की है, जिसके ऊपर ईरान बम का हिस्सा (श्रैप्नेल) आकर गिरा था। हमले में 7 साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई थी।

तस्वीर अराद शहर के उस घर की है, जिसके ऊपर ईरान बम का हिस्सा (श्रैप्नेल) आकर गिरा था। हमले में 7 साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई थी।

तस्वीर तहरान की है। इजराइल पर हमले के बाद यहां फिलिस्तीन के समर्थकों ने उनका झंडा लेकर जश्न मनाया।

तस्वीर तहरान की है। इजराइल पर हमले के बाद यहां फिलिस्तीन के समर्थकों ने उनका झंडा लेकर जश्न मनाया।

09:37 AM15 अप्रैल 2024

बाइडेन का प्रस्ताव- इजराइल को 1.17 लाख करोड़ की मदद करे अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने संसद के सामने इजराइल को 1.17 लाख करोड़ की मदद का प्रस्ताव रखा है।

अमेरिकी संसद के स्पीकर माइक जॉनसन ने बाइडेन से फोन पर बातचीत के बाद फॉक्स न्यूज को बताया कि अमेरिका इजराइल के साथ है। हम उनके लिए जल्द से जल्द राहत पैकेज रिलीज करने की कोशिश करेंगे।

09:29 AM15 अप्रैल 2024

इजराइली सेना ने स्कूल-कॉलेज खुलने और जनसभाओं पर से रोक हटाई

ईरान के हमले के करीब 24 घंटे बाद ही IDF ने देश में लगी पाबंदियों को हटा दिया। दरअसल, ईरानी अटैक के बाद इजराइल में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। भीड़ इकट्ठा होने और जनसभाओं पर भी रोक लगा दी गई थी।

यह पाबंदियां इजराइली समय के मुताबिक, सोमवार रात 11 बजे तक जारी रहने वाली थीं। लेकिन IDF ने रविवार रात ही इन्हें हटा दिया।

08:55 AM15 अप्रैल 2024

UNSC में ईरान बोला- हम युद्ध नहीं चाहते हैं, अपनी सुरक्षा के लिए हमला किया

UNSC की बैठक में ईरान के राजदूत आमिर इरवानी ने कहा, “हमने जो भी किया वो अपनी सुरक्षा के लिए किया। UN के आर्टिकल 51 के तहत हमें ऐसा करने का हक है। हमने इजराइल में सिर्फ मिलिट्री बेस को टारगेट किया। हम जंग को बढ़ाना नहीं चाहते हैं।”

08:37 AM15 अप्रैल 2024

इजराइल बोला- तीसरे विश्व युद्ध को टालने के लिए ईरान को रोकना जरूरी

ईरान के हमले के बाद रविवार देर रात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक हुई। इजराइल के एम्बेसडर गिलाद एर्दन ने कहा है कि दुनिया में शांति और तीसरे विश्व युद्ध को टालने के लिए ईरान को रोका जाना बेहद जरूरी है।

गिलाद ने कहा, “ईरान दुनिया पर राज करना चाहता है। इजराइल पर उसका हमला इस बात का सबूत है कि ईरान किसी की परवाह नहीं करता। वह मुस्लिमों और इस्लाम के भी साथ नहीं है।” इसके बाद इजराइल के एम्बेसडर ने सदन को अल-अक्सा मस्जिद के ऊपर ईरानी ड्रोन की तस्वीर दिखाई।

08:23 AM15 अप्रैल 2024

इजराइल और ईरान की मिलिट्री पावर

08:13 AM15 अप्रैल 2024

ईरान का दावा- हमले से 72 घंटे पहले इसकी वॉर्निंग दी थी

ईरान ने दावा किया है कि शनिवार देर रात हमले से 72 घंटे पहले उन्होंने इजराइल और अमेरिका को इसका नोटिस दिया था। तुर्किये के विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि हमले से पहले उन्होंने इस पर अमेरिका-इजराइल से बात की थी।

हालांकि, अमेरिका ने इन दावों को खारिज कर दिया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि ईरान ने उन्हें इस बार में कोई सूचना नहीं दी थी। ईरान का लक्ष्य तबाही मचाना था।

07:51 AM15 अप्रैल 2024

रिपोर्ट- इजराइल ने ईरान को जवाब देने का फैसला किया

इजराइल की वॉर कैबिनेट ने रविवार को 3 घंटे तक चली बैठक के बाद ईरान को जवाब देने का फैसला किया है। NBC न्यूज ने PM नेतन्याहू के ऑफिस के सूत्र के हवाले से इसकी जानकारी दी।

हालांकि, इजराइल अब तक इस फैसले पर नहीं पहुंच पाया है कि ईरान को किस तरह से जवाब दिया जाए। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इसके लिए IDF सरकार के सामने विकल्प पेश करेगी।

07:42 AM15 अप्रैल 2024

विदेश मंत्री जयशंकर ने ईरान के मंत्री से 17 भारतीय क्रू मेंबर्स की रिहाई की बात की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार देर रात सोशल मीडिया X पर लिखा, मैंने ईरानी सैनिकों द्वारा जब्त किए गए जहाज में मौजूद 17 भारतीय क्रू मेंबर्स की रिहाई की बात की है। साथ ही इजराइल के विदेश मंत्री से भी लगातार संपर्क में हूं।

07:40 AM15 अप्रैल 2024

G7 ने इजराइल पर ईरान के हमलों की निंदा की

G7 देशों ने इजराइल पर ईरान के हमलों की निंदा की है। उन्होंने कहा, “हम इजराइल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। ईरान अपनी हरकतों से क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है। हम ईरान और उसके सहयोगियों से इसे रोकने की मांग करते हैं।”

11:15 PM14 अप्रैल 2024

इजराइल बोला- ईरान, इराक और यमन ने हमला किया

इजराइल का कहना है कि ईरान, इराक और यमन से उस पर 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें लॉन्च कीं। उनमें से ज्यादातर को रोक दिया गया है। ईरान का कहना है कि उसने यह हमला 1 अप्रैल को सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इजराइली हमले के जवाब में किया था, अब मामले को खत्म माना जा सकता है।

11:14 PM14 अप्रैल 2024

इजराइली राजदूत बोले- भारतीय नागरिकों की रक्षा करेंगे

ईरानी हमले पर भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा है कि वहां मौजूद भारतीय नागरिकों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत के नागरिक इजराइलियों से अलग नहीं है। इजराइल सब की सुरक्षा करेगा।

11:14 PM14 अप्रैल 2024

ईरानी हमलों को नाकाम करने वाले इजराइली हथियार 

इजराइल ने दावा किया है कि शनिवार देर रात ईरान की तरफ से किए गए हमले इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने 99% नाकाम कर दिए। इसका सारा क्रेडिट आयरन डोम और एरो 3 डिफेंस सिस्टम को दिया जा रहा है। जानिए ये दोनों सिस्टम क्या हैं?

आयरन डोम

एरो 3 सिस्टम

11:13 PM14 अप्रैल 2024

इजराइल में फिर होगी वॉर कैबिनेट की मीटिंग 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू फिर से वॉर कैबिनेट की मीटिंग करेंगे। सुबह हुई मीटिंग में कुछ सदस्यों ने ईरान पर स्ट्राइक करने का सुझाव दिया था। हालांकि, बाइडेन से नेतन्याहू की बातचीत के बाद इस जवाबी कार्रवाई के फैसले को रद्द कर दिया गया था।

11:13 PM14 अप्रैल 2024

ईरान की संसद में ‘डेथ टू इजराइल’ के नारे लगे

इजराइल पर हमले के बाद रविवार सुबह ईरान की संसद बुलाई गई। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कार्यवाही शुरू होते ही सांसदों ने ‘डेथ टू इजराइल’, ‘डेथ टू अमेरिका के नारे लगाए’। इजराइल पर हमला करने के लिए ईरानी सांसद सरकार को धन्यवाद कहते भी दिखे।b n

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!