NATIONAL NEWS

सद्भावना संगीत कला केन्द्र(समिति) के द्वारा मां तू महान हैं, रफी की याद मे संगीत कार्य कार्यक्रम का आयोजन किया:: कार्यक्रम में कवि नेमीचंद गहलोत का सम्मान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। सद्भावना संगीत कला केन्द्र(समिति) द्वारा रविवार दोपहर आनंद निकेतन मे 133 वां गीत संज्ञीत मां तू महान हैं,गायक कलाकार मोहम्मद रफी की याद मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष इकरामुद्दीन कोहरी ने बताया कि समिति द्वारा गीत संगीत से ओतप्रोत 133 वां कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कवि राजस्थानी कवि, साहित्यकार ओर संगीत प्रेमी नेमी चंद गहलोत का माल्यार्पण कर समिति का प्रतीक चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। गहलोत के द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों का महिमा पर कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार, वरिष्ठ पत्रकार डॉ.नासिर जैदी के द्वारा परिचय दिया गया। सम्मान समारोह मे मेहमान व अतिथि के तौर पर संगीत प्रेमी भरत प्रकाश श्रीमाली एवं समाजसेवी मनोज कुमार मोदी मोदी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मां तू महान व रफी की याद में आयोजित कार्यक्रम में कलाकार इकरामुद्दीन कोहरी, एम.रफीक कादरी, अनवर अजमेरी, हरीष शर्मा, संजय पुरोहित, हेमलता तिवारी,अनीष खेरादी, सिराजुद्दीन खोखर, कुमार महेश, नवल गोयल,शाकिर पठान, दिनेश रामावत,राजेश पांडे, कमल श्रीमाली, गोपा मंडल,अमर जादूसंगत,दलजीत सिंह, मनीष बावेजा, गोपाल सोनी, नरेंद्र खत्री,हेपी सिंह, सुधेन्शू व्यास,अमानत अली कोहरी, मोहम्मद रफीक पठान एवं राजकुमार पांडे आदि कलाकारों ने मोहम्मद रफी के गाये गीतों को गाकर श्रोताओं को बांधे रखा। कार्यक्रम का संचालन एम.रफी कादरी एवं संजय पुरोहित ने किया। कार्यक्रम के अंत मे सभी मेहमानों व श्रोताओं का समिति से जुडे नंद किशोर मूंड ने आभार व्यक्त करते धन्यवाद ज्ञापित किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!