NATIONAL NEWS

सनातन संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोपरि – भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा)

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सनातन संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोपरि – अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा)

भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई द्वारा आज दा विल्किन ऑफ विजडम स्कूल, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में परिषद का राष्ट्रीय प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के अवसर पर भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने बताया कि हमारे हिंदू धर्म में सनातन संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोपरि है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजेंद्र मोदी, कोशलेश गोस्वामी, राधा रानी अग्रवाल, विद्यालय प्रधानाध्यापक मनोज अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा), महिला संयोजिका ज्योति शर्मा के द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को याद करते हुए जीवन में शिक्षा के महत्व से अवगत कराया ।
बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) एवं कार्यक्रम प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उत्कृष कार्यो के लिए सम्मानित किया गया ।
महिला संयोजिका ज्योति शर्मा के द्वारा भारत विकास परिषद की जानकारी, स्थापना, उद्देश्य एवं कार्यों के बारे में बताया ।
संपूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन रेणु पुरोहित के द्वारा किया गया ।
दा विल्किन ऑफ विजडम स्कूल प्रधानाध्यापक मनोज अग्रवाल के अनुसार कार्यक्रम में 12 होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, साथ ही श्रेष्ठ गुरुजनों का गुरुवंदन विद्यार्थियों के द्वारा चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
विशेष प्रतिभा सम्मान में विनोद सेन, गौ सेवक सुभाष बिश्नोई, अक्षय शर्मा के रूप में सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में विधालय से राधा रानी अग्रवाल ने भारत विकास परिषद बीकाणा इकाई के सदस्यों का स्मृति चिन्ह के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।
बीकाणा इकाई के धनराज सेन के नेतृत्व में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!