बीकानेर। जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, बीकानेर द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन रा. महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में किया गया। एडीपीसी गजानन्द सेवग ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले के समस्त ब्लॉक से राजकीय विद्यालयों की बालिकाओं ने सांस्कृतिक एवं नृत्य प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर सुशीला राजपुरोहित, भाजपा महिला महामंत्री इंदिरा व्यास, एपीसी कृष्ण मोहन शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी सतीश पडिहार, रा. महारानी बालिका उमावि बीकानेर की प्रधानाचार्य श्रीमती शारदा पहाडिया आदि ने बालिकाओं को पुरस्कत करते हुए हौसला अफजाई की तथा इसी दौरान महापौर सुशीला राजपुरोहित ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए स्वयं के अधिकारों के प्रति जागरूक रहने तथा प्लास्टिक मुक्त जल जीवन बनाने के लिए प्रेरित किया।
बालिका शिक्षा प्रभारी श्रीमती शीतल मोदी ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारें में अवगत करवाते हुए बताया कि बालिका दिवस पर जिला के समस्त ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 8,10,12 की बोर्ड परीक्षा में प्रथम, प्रारम्भिक एवं माध्यमिक क्रीडा प्रतियोगिता में विशेष प्रतिभावान, मीना / गार्गी मंच संचालन, आत्मरक्षा प्रशिक्षण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रदर्शन एवं प्रत्येक केजीबीवी से प्रतिभावान बालिकाओं को सम्मानित किया गया तथा बीकानेर की राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर खेल में पदक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कैलाश धवल, कार्यक्रम अधिकारी शिव शंकर चौधरी, रामदान, कृष्ण कुमार शर्मा, डॉ. विष्णु दत्त जोशी आदि उपस्थित रहकर कार्यक्रम में आये संभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Add Comment