सरकारी जमीन पर कर रहे थे खेती, भूमाफिया के चंगुल से मुक्त कराई जमीन
850 बीघा जमीन पर अवैध काश्त पर चला प्रशासन का पंजा
सरकारी जमीन पर कर रहे थे खेती, भूमाफिया के चंगुल से मुक्त कराई जमीन
छतरगढ़. तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध काश्त को लेकर तहसील प्रशासन को मिल रही शिकायतों पर तहसीलदार दीप्ति के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। तहसील क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध काश्त पर पीला पंजा चलाया गया। हल्का पटवारी पेमाराम सारण के नेतृत्व में तहसील प्रशासन ने करीब 850 बीघा सरकारी व गोचर भूमि को भूमाफिया की चंगुल से छुड़ाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया है।
यह मामला ग्राम पंचायत राजासर भाटियान का है। जहां सरकारी व गोचर भूमि पर कुछ दबंग लोगों ने करीब 850 बीघा सरकारी जमीन पर ग्वार की फसल की बुवाई कर ली। इससे पशुधन सामने चारे का संकट खड़ा हो गया। इस समस्या को लेकर राजासर भाटियान के लोगों ने छतरगढ़ तहसील प्रशासन को पंचायत क्षेत्र में गोचर व अराजीराज जमीन पर भूमाफिया से मुक्त करने की शिकायत की गई।प्रशासन बार बार सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नोटिस जारी करता रहा, लेकिन दबंगई लोगों ने इस मुक्त नहीं किया। सोमवार शाम को कड़ा रवैया अपनाते हुए तहसील प्रशासन व पुलिस जाब्ते के साथ जेसीबी व ट्रैक्टर सहित अन्य सामान के साथ पटवारी पेमाराम सारण के नेतृत्व में करीब 850 बीघा जमीन का अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाई गई।
Add Comment