सरकारी विभागों पर बिजली खपत के चार करोड़ 60 लाख रुपए बकाया, आम उपभोक्ता का पांच हजार बकाया पर काट देते कनेक्शन
यहां उधार की बिजली से रोशन हो रहे विद्यालय और सरकारी कार्यालय
नोखा. आमजन को नियम-कायदों का पाठ पठाने वाले सरकारी विभाग और उनके जिम्मेदार ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। आमजन का बिजली कनेक्शन भले ही कुछ बकाया राशि पर काट दिया जाता हो, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि सरकारी कार्यालयों के बिजली बिल लंबे समय से जमा नहीं हो रहे हैं। वर्षों से मुफ्त की बिजली से ही ये सरकारी कार्यालय रोशन हो रहे है।
बिजली बिल जमा नहीं कराने से नोखा शहर के आधा दर्जन से अधिक विभागों के सरकारी कार्यालयों के विद्युत कनेक्शनों पर डिस्कॉम का चार करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक का बकाया हो गया है। इस बकाया राशि को वसूलने के लिए अब जिम्मेदार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। मुफ्त की बिजली जलाने वालों में पीएचईडी, पुलिस, ग्राम पंचायत, सरकारी अस्पताल व स्कूल, नगरपालिका की स्ट्रीट लाइट व अन्य बिजली कनेक्शन बताए जा रहे हैं। खास बात तो यह है कि यदि कोई उपभोक्ता बिजली का बिल जमा नहीं कराता है, तो उसका चंद दिनों में डिस्कॉम कनेक्शन काट देता है। जबकि डिस्कॉम के अधिकारी सरकारी कार्यालयों से न तो बकाया राशि वसूल रहे हैं और ना ही इनका बिजली कनेक्शन काट रहे हैं। चाहे बकाया राशि कई वर्षों से ही क्यों न चल रहा हो। शहर सहित गांवों में आम उपभोक्ता का पांच हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट रहे हैं।
शहर में सरकारी कार्यालयों पर बकाया
शहर में बिजली कनेक्शनों की बकाया राशि नहीं मिलने से बिजली अधिकारी परेशान हैं। अब आम आदमी के बाद सरकारी कार्यालयों से बकाया वसूली की कवायद शुरू होगी। शहर में आधा दर्जन से अधिक सरकारी महकमों पर चार करोड़ से अधिक का बकाया लंबे समय से है। इसकी वसूली के लिए योजना बनाई जा रही है।
किस विभाग पर कितना बकाया
पीएचईडी पर एक करोड़ 78 लाख 63 हजार रुपए, पुलिस पर छह लाख 13 हजार, आठ ग्राम पंचायत पर नौ लाख 32 हजार, सरकारी अस्पताल 14 लाख 41 हजार, सरकारी स्कूल दो लाख 18 हजार, शहर स्ट्रीट लाइट के दो करोड़ 34 लाख 21 हजार और नगरपालिका के अन्य 15 लाख 42 हजार रुपए का बकाया है। कुल मिलाकर बिजली महकमे का चार करोड़ 60 लाख से अधिक का बकाया है। यदि सरकारी कार्यालयों सहित स्कूलों ने जल्द बकाया राशि जमा नहीं की तो इनको बिजली कट का झटका लग सकता है।
कनेक्शन काटेंगे
सरकारी कार्यालयों पर चार करोड़ 60 लाख से अधिक का बकाया है। इनको बकाया जमा कराने के लिए रिमांइडर भेजा जा रहा है। बकाया जमा नहीं करने पर इनका बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
-कौशलेंद्र फौजदार, एईएन नोखा सिटी।
Add Comment