NATIONAL NEWS

सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम में प्री-प्राइमरी कक्षाएं संचालित करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान:: राज्य के शिक्षा मंत्री ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में प्री-प्राइमरी कार्यक्रम शुरू करने के आदेश किए जारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर। राजस्थान के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अब प्री-प्राइमरी कक्षाएं भी संचालित होंगी।
राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुपालन में जिले के 33 जिला मुख्यालयों पर संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में चल रहे सत्र से ही प्री-प्राइमरी कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी। जल्द ही कार्यक्रम को ब्लॉक स्तर तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्री-प्राइमरी शिक्षा कार्यक्रम की अवधि 3 वर्ष होगी, जिसमें 3 वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा जिसमे प्रत्येक खंड में कुल 25 छात्रों का नामांकन किया जाएगा।
इस हेतु वर्तमान में कार्यरत स्तर 1 के शिक्षकों में से वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से स्कूलों के लिए शिक्षकों का चयन भी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आरएससीईआरटी द्वारा विशेष रूप से तैयार किया गया सिलेबस प्री-प्राइमरी सेक्शन में लागू किया जाएगा और कक्षाएं दिन में 4 घंटे एवम सप्ताह में 5 दिन संचालित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के मौजूदा बुनियादी ढांचे का उपयोग प्री-प्राइमरी कक्षाओं के संचालन के लिए किया जाएगा और यदि आवश्यक हो, तो अतिरिक्त क्लास रूम भी चालू किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इस आदेश के लागू होने के साथ ही राजस्थान देश का इकलौता राज्य बन गया है जहां सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से प्री-प्राइमरी कक्षाएं संचालित की जाती हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!