सरकार के खिलाफ जयपुर में बीजेपी का हल्लाबोल:विधायक अशोक लाहोटी बोले- पहले पैसे अकाउंट में आ जाए, तभी मोबाइल खरीदना
राजस्थान सरकार के खिलाफ जयपुर में बीजेपी आज बड़ा प्रदर्शन कर रही है। चंद्र प्रकाश (सीपी) जोशी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जयपुर में बड़ा प्रदर्शन हो रहा है। इसके तहत पहले बीजेपी मुख्यालय पर सभा होगी। इसके बाद जयपुर जिले के भाजपा कार्यकर्ता सचिवालय का घेराव करेंगे।
बीजेपी मुख्यालय पर विधायक अशोक लाहोटी ने कहा- पहले सरकार ने महिलाओं को मोबाइल देने की घोषणा की थी। अब कह रही है, हम खाते में पैसे देंगे। महिलाएं खुद मोबाइल खरीद लें। मैं महिलाओं से कहना चाहता हूं कि पहले पैसे अकाउंट में आ जाए, तभी मोबाइल खरीदना। इस सरकार के पास पैसे ही नहीं है। कहीं आप मोबाइल भी खरीद लो और पैसे भी नहीं आए।
ज्ञानदेव आहूजा के बिगड़े बोल
बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा- राहुल गांधी और अशोक गहलोत जूते खाने का काम करते हैं। इनकी मोहब्बत की दुकान ने 1947 में लाखों लोगों को मरवाया। 1984 में हजारों सिखों को मरवाया। वहीं, 1990 में करीब 2 हजार कश्मीरियों को मरवाने का काम किया हैं।
बीजेपी मुख्यालय पर सभा के दौरान मंच पर बैठे नेता।
बनेगी टकराव की स्थिति
सचिवालय कूच के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच टकराव की स्थिति भी बनने की पूरी आशंका है। पुलिस ने बीजेपी से सचिवालय जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर रखी है। भाजपा कार्यकर्ताओं को किसी भी सूरत में सचिवालय नहीं पहुंचने दिया जाएगा। वहीं, पुलिस की बैरिकेड्स और ट्रैफिक डायवर्ट करने से सुबह से ही आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होने पहुंचे।
Add Comment