NATIONAL NEWS

सरेंडर करने जा रहे शराब ठेकेदार को गोलियां से भूना:गुजरात में 50 केस दर्ज, चार दिन पहले ही पार्टनर को गुजरात पुलिस ने पकड़ा था

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सरेंडर करने जा रहे शराब ठेकेदार को गोलियां से भूना:गुजरात में 50 केस दर्ज, चार दिन पहले ही पार्टनर को गुजरात पुलिस ने पकड़ा था

सांचौर में पार्टनर की गिरफ्तारी के बाद गुजरात पुलिस के सामने सरेंडर करने जा रहे शराब कारोबारी लक्ष्मण देवासी की सोमवार को दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार की सुबह लक्ष्मण देवासी के घर पर गुजरात पुलिस ने दबिश भी दी, लेकिन यह हाथ नहीं लगा था।

पार्टनर से गुजरात पुलिस द्वारा बेरहमी से मारपीट की भनक के बाद लक्ष्मण देवासी ने कारोबार का हिसाब किताब कर सरेंडर करने का प्लान था। इंदिरा कॉलोनी से रवाना होकर देवासी गुजरात पुलिस के पास ही जा रहा था।

इस दौरान मुख्य चार रास्ते से थोड़ा आगे की तरफ जाते ही बदमाशों ने रास्ता रोककर गोलियों से भून दिया। मात्र 30 सेकेंड के इस घटनाक्रम में लक्ष्मण देवासी की गाड़ी चला रहा युवक कुछ समझता, तब तक बदमाश लक्ष्मण को गोलियां मार कर लग्जरी गाड़ी से फरार हो गए। पुलिस संदिग्ध आरोपी बदमाश मुकेश बिश्नोई की तलाश कर ही हैं।

देवासी पर गुजरात में करीब 50 मामले दर्ज है। चार दिन पहले अहमदाबाद पुलिस ने उसके पार्टनर को सिरोही से गिरफ्तार किया था।

इधर, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर देर रात को हो देवासी समाज के करीबन दो हजार से ज्यादा लोग राजकीय अस्पताल में एकत्रित हो गए थे। इस मामले में पुलिस पुरानी रंजिश के एंगल से आरोपियों की तलाश कर रही है।

स्कॉर्पियो के ड्राइवर रमेश ने जैसे ही कार बैक ली, बदमाश मौके से फरार हो गए।

स्कॉर्पियो के ड्राइवर रमेश ने जैसे ही कार बैक ली, बदमाश मौके से फरार हो गए।

एक साल पहले शुरू हुआ था विवाद

जानकारी के सांचौर से गुजरात की तरफ धानेरा जाने वाले नेशनल हाइवे 168 ए पर टोल प्लाजा लगा हुआ हैं। जिसके संचालन का ठेका 3 महीनों तक सवाई माधोपुर की कंपनी को दिया गया है। 21 अप्रैल 2022 को टोल वसूली शुरू की गई तो पहली बार 26 अप्रैल 2022 को बदमाश मुकेश बिश्नोई अपने साथियों के साथ गाड़ियों के काफिले के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचा था। टोल संचालन करने वाले कार्मिकों के साथ हाथापाई करते हुए टोल की लाइन के बेरियर हटा दिए।

लक्ष्मण देवासी की हत्या के आरोपी मुकेश बिश्नोई की पुलिस तलाश कर रही है। एक साल पहले पलादर टोल को लेकर मुकेश गैंग व लक्ष्मण के बीच में विवाद हुआ था।

लक्ष्मण देवासी की हत्या के आरोपी मुकेश बिश्नोई की पुलिस तलाश कर रही है। एक साल पहले पलादर टोल को लेकर मुकेश गैंग व लक्ष्मण के बीच में विवाद हुआ था।

हादसे के बाद टोल कंपनी ने लक्ष्मण देवासी से संपर्क कर लिया। इसी के चलते पहली बार बदमाश मुकेश बिश्नोई द्वारा लक्ष्मण पर 30 अप्रैल को हमला किया गया। 23 मई को दूसरी बार फिर माखुपुरा गांव के पास फायरिंग की गई, लेकिन वो बच गया था। इस मामलों में संदिग्ध आरोपी मुकेश बिश्नोई और लक्ष्मण देवासी का चालान हुआ था। उसके बाद से विवाद शांत था। दोनों के बीच समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी। ऐसे में अचानक हमलावरों ने लक्ष्मण देवासी को सरे आम गोलियों से भून दिया। टोल से शुरू हुए विवाद के एंगल से जांच कर रही है।

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर देवासी समाज के लोग राजकीय अस्पताल में एकत्रित हो गए थे। व्यापार मंडल के आह्वान पर बाजार भी पूरी तरह से बंद रहेगा।

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर देवासी समाज के लोग राजकीय अस्पताल में एकत्रित हो गए थे। व्यापार मंडल के आह्वान पर बाजार भी पूरी तरह से बंद रहेगा।

गुजरात पुलिस के सामने सरेंडर का प्लान था देवासी का

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण देवासी पिछले लंबे समय से शराब कारोबार से जुड़ा हुआ था। पहले शराब तस्करी के मामलों में लिप्त था, बाद में पिछले पांच सालों से सांचौर शहर के आसपास के सरकारी ठेकों की दुकानें संचालित करता था, लेकिन इन सरकारी ठेकों की शराब गुजरात सप्लाई होती थी। जिसके चलते गुजरात के अलग अलग जगहों पर करीब 60 से ज्यादा मामले लक्ष्मण पर शराब तस्करी के दर्ज है।

आरोपियों की गिरफ्तार और कार्रवाई की मांग को लेकर सांचौर में बंद रखे गए है।

आरोपियों की गिरफ्तार और कार्रवाई की मांग को लेकर सांचौर में बंद रखे गए है।

बीते चार दिन पहले ही लक्ष्मण देवासी के इस कारोबार में हिस्सेदार आनंदपाल को अहमदाबाद की स्पेशल पुलिस यूनिट ने सिरोही से गिरफ्तार किया था। उसके साथ गुजरात पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की। उसकी भनक देवासी को थी। ऐसे में देवासी गुजरात पुलिस के सामने सरेंडर का प्लान बना रहा था।

सूत्रों से जानकारी मिली कि बीते तीन दिनों से गुजरात पुलिस की टीम सांचौर क्षेत्र में थी। सोमवार की सुबह लक्ष्मण देवासी के घर पर गुजरात पुलिस ने दबिश भी दी, लेकिन यह हाथ नहीं लगा था। दूसरी तरफ देवासी सांचौर में चल रहे कारोबार के हिसाब किताब को पूरा करके सोमवार की शाम को सरेंडर के प्लान में था। इंदिरा कॉलोनी से रवाना होकर देवासी गुजरात पुलिस के पास ही जा रहा था। इस दौरान मुख्य चार रास्ते से थोड़ा आगे की तरफ जाते ही बदमाशों ने रास्ता रोककर गोलियों से भून दिया।

30 सैकंड तक स्कॉर्पियों में सवार शराब कारोबारी पर गोलियां बरसाने के बाद फार्च्युनर सवार 3 बदमाश फरार हो गए।

30 सैकंड तक स्कॉर्पियों में सवार शराब कारोबारी पर गोलियां बरसाने के बाद फार्च्युनर सवार 3 बदमाश फरार हो गए।

30 सैकंड में 10 राउंड फायरिंग

फॉर्च्यूनर में सवार होकर आए 3 बदमाशों ने स्कॉर्पियों में सवार शराब कारोबारी लक्ष्मण देवासी ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। 30 सैकंड में 10 राउंड फायरिंग की। बदमाशों ने पहले दूर से और फिर पास जाकर गोली मारी। जिसमें देवासी के सिर में दो गोली लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश गुजरात फरार हो गए।

सांचौर डीएसपी मांगी लाल राठौड़ ने बताया- क्षतिग्रस्त गाड़ी को थाने में रखवाया और शव को राजकीय अस्पताल में रखवाया है। हमले के बाद बदमाश बड़सम बाईपास होते हुए भारत माला एक्सप्रेस-वे की तरफ भाग गए। यह सड़क आगे बालोतरा की तरफ मिलती है। बदमाशों की तलाश के लिए सांचौर सहित पड़ोसी जिलों में नाकाबंदी करवाई गई है।

चार दिन पहले पकड़े गए पार्टनर के साथ गुजरात पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की। उसकी भनक देवासी को थी। ऐसे में देवासी गुजरात पुलिस के सामने सरेंडर का प्लान बना रहा था।

चार दिन पहले पकड़े गए पार्टनर के साथ गुजरात पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की। उसकी भनक देवासी को थी। ऐसे में देवासी गुजरात पुलिस के सामने सरेंडर का प्लान बना रहा था।

शव अस्पताल में, पोस्टमार्टम को लेकर नहीं बनी सहमति

देवासी की हत्या के बाद शव को राजकीय अस्पताल में रखवा दिया। जिसके बाद देवासी समाज के दो हजार से ज्यादा लोग देर रात को एकत्रित हो गए। अब भी अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ एकत्रित है। वहीं देर रात को कांग्रेस नेता रतन देवासी, राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई, भाजपा नेता दानाराम चौधरी भी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान जालोर के एडिशनल एसपी रामेश्वर लाल मेघवाल ने परिजनों से पोस्टमार्टम के लिए सहमति को लेकर समझाइश की, लेकिन सहमति नहीं बनी।

10 हजार लोगों के जुटने का अनुमान, बाजार रहेगा बंद

लक्ष्मण देवासी की हत्या के मामले में मंगलवार को सांचौर में करीबन दस हजार से ज्यादा लोगों के जुटने का अनुमान है। वहीं इसी मामले को देखते हुए समस्त व्यापार मंडल के आह्वान पर बाजार भी पूरी तरह से बंद रहेगा। समस्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरीश पुरोहित सीलू ने बताया कि दिन दहाड़े हत्या करके आरोपी फरार हो गए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!