बीकानेर।बीकानेर ब्लड सेवा समिति द्वारा प्लेटलेट्स दान अभियान के तहत आज नौवां प्लाज्मा दान हुआ। समिति से जुड़े रक्तदाता सहजिंदर सिंह ने अपना प्रथम प्लाज्मा दान राजकीय पीबीएम ब्लड बैंक में सम्पन्न किया । सहजिंदर सिंह ने बीकानेर की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आकर प्लाज्मा और रक्तदान करें। समिति संचालक रवि व्यास पारीक ने बताया कि यह प्लाज्मा दान रेडियो सिटी बीकानेर की कैंपेन #बीकानेरडोनेटकर के तहत किया गया और आगे भी समिति के माध्यम से लगातार प्लाज्मा दान पीबीएम ब्लड बैंक में कराए जाते रहेंगे।
उन्होंने बीकानेर की जनता से अधिकाधिक प्लाज्मा दान और रक्तदान की अपील की।इस मौके पर समिति के सचिव विक्रम इछपुल्याणी (अरोड़ा), डॉ विकास सर, रक्तमित्र मुकुल डागा, चंचल शर्मा, तरूण सिंह शेखावत, अनिरुद्ध चाण्डक और तुषार दुजारी मौजूद रहें।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों के लिए प्लाज्मा थैरेपी और रक्त, प्लेटेलट्स की आवश्यकता होने पर बीकानेर ब्लड सेवा समिति अग्रणी भूमिका निभा रही है।
Add Comment