NATIONAL NEWS

साइबर एक्सपर्ट की मदद से होगी पोस्ट की जांच-पड़ताल:गैंगस्टर गोदारा की पोस्ट वायरल, कहा दुश्मनों को मारेंगे, हनुमान मेरे बड़े भाई

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

साइबर एक्सपर्ट की मदद से होगी पोस्ट की जांच-पड़ताल:गैंगस्टर गोदारा की पोस्ट वायरल, कहा दुश्मनों को मारेंगे, हनुमान मेरे बड़े भाई

बीकानेर

बीकानेर के लूणकरणसर में कपूरीसर निवासी गैंगस्टर रोहित गोदारा की सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट वायरल हो गई है। वायरल पोस्ट में उसने दुश्मनों को मारने की धमकी दी है और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल को अपना बड़ा भाई बताया है। पुलिस की साइबर सेल इस पोस्ट की जांच-पड़ताल कर रही है।

गैंगस्टर रोहित गोदारा लंबे समय से फरार है और पुलिस उसे तलाश रही है। सोशल मीडिया पर उसके नाम से पोस्ट वायरल होती रहती है जिसमें वह ज्यादातर अपने दुश्मनों को मारने की धमकी देता है। एक बार फिर से फेसबुक पर डाली गई उसकी नई पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें उसने कहा है कि दुश्मनों को मारेंगे। बिल्कुल मारेंगे। समय लग सकता है। इसके अलावा पोस्ट में खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल को अपना बड़ा भाई बताया है।

साइबर एक्सपर्टस का कहना है कि वायरल पोस्ट फेसबुक आईडी बनाकर पोस्ट की और उसका स्क्रीनशॉट लेकर तुरंत डिलीट कर दी गई है। स्क्रीन शॉट से पोस्ट को वायरल किया गया है। पूर्व में सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के संबंध में इसी तरह स्क्रीन शॉट लेकर पोस्ट वायरल की गई थी। पुलिस की साइबर सेल इस वायरल पोस्ट की जांच-पड़ताल में जुटी है।

पता लगा लेंगे कि पोस्ट किसने डाली : आईजी

बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश का कहना है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हुई है, उसकी साइबर एक्सपर्ट की मदद से जांच कर रहे हैं। समय लग सकता है, लेकिन पता कर लेंगे कि पोस्ट कब, किसने डाली है। रोहित के नाम से सोशल मीडिया पर आईडी बनाने वालों, उसको लाइक करने और पोस्ट डालने वालों पर पुलिस की साइबर टीम नजर रखे हुए हैं और कार्रवाई कर रहे हैं।’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!