NATIONAL NEWS

साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़, 12वीं पास मास्टरमाइंड रोजाना उड़ा लेता था 4-5 करोड़

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़, 12वीं पास मास्टरमाइंड रोजाना उड़ा लेता था 4-5 करोड़

खुलासा : चीन से भी कनेक्शन, पुलिस अफसरों के नाम-फोटो का इस्तेमाल

साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़, 12वीं पास मास्टरमाइंड रोजाना उड़ा लेता था 4-5 करोड़

मुंबई. मुंबई पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े एक गिरोह का खुलासा किया है। इसका सरगना 12वीं कक्षा तक पढ़ा है, लेकिन खातों से रुपए उड़ाने में माहिर है। वह हर दिन चार से पांच करोड़ रुपए उड़ा रहा था। पुलिस के मुताबिक गिरोह का संबंध चीन से भी है।गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने कोलकाता, मुंबई और विशाखापत्तनम से गिरफ्तार किया है। ये मुंबई पुलिस के 50 से ज्यादा अधिकारियों के नाम और उनके फोटो का इस्तेमाल कर साइबर ठगी को अंजाम देते थे। गिरोह का मास्टरमाइंड हैदराबाद का 49 साल का श्रीनिवास राव है। वह करीब 3-4 साल से साइबर अपराध में लिप्त है। उसके 40 खातों में जमा रकम को फ्रीज कर दिया गया है। आरोप है कि भारत में जुटाई गई रकम को आरोपी चीन भेजता था। वह चीनी बैंकों में रुपए जमा करता था और चीनी साइबर अपराधियों के संपर्क में था।

यों फंसाते थे

गिरोह के लोग पुलिस अधिकारी के नाम से लोगों को फोन कर उनके पार्सल में मादक पदार्थ होने की बात कहते थे और पार्सल को वेरिफाई करने बुलाते थे। उन्हें पुलिस अधिकारी मानकर लोग केस से बचने के लिए अपने खाते से रुपए ट्रांसफर कर देते थे।

कई शहरों में केस

आरोपी लोगों को फंसाने के लिए स्काइप और वॉट्सऐप कॉल का इस्तेमाल करते थे। इस गिरोह के खिलाफ पुणे, दिल्ली, बेंगलूरु, एनसीआर, मुंबई आदि शहरों में केस दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह की हरकतों से उसकी छवि खराब हो रही थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!