नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन, राजस्थान चेप्टर, बीकानेर द्वारा डा. करणी सिंह स्टेडियम में 30 मई से साहसिक गतिविधियों का प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया जा रहा है । संस्थान के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि प्रातः व सांय 6 बजे से 8 तक स्पोर्ट क्लाइम्बिंग {वॉल क्लाइम्बिंग} के प्रशिक्षण के अलावा अन्य साहसी गतिविधियों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । प्रारंभ में जूनियर व सब जूनियर वर्ग के आरोहकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा । प्रशिक्षक रविन्द्र सिंह राठौड़ व पार्थ मंगल के निदेशन में साहसी गतिविधियां करवाई जाएगी । इच्छुक आरोहक शिविर समय में संपर्क कर पंजीकरण करवा सकता है ।
Add Comment